/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/13/52-cease.jpg)
पाकिस्तान की गोलीबारी में 2 भारतीयों की मौत, सीमा से सटे स्कूल बंद किए गए
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सुबह से लगातार भारी गोलाबारी कर रहा है जिसमें 2 नागरिकों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग बुरी तरह घायल है।
पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही भारी गोलीबारी से राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी गुस्से में हैं। महबूबा ने कहा, 'हमारा मानना है कि जंग और इस तरह की गोलीबारी से सबसे ज्यादा नुकसान हमारी रियासत का होता है।'
It's unfortunate, humara maanna hai ki jung aur iss tarah ki golabari se sabse zyada nuksaan humari riyasat ka hota hai: J&K CM on #Nowsherapic.twitter.com/XV5JnRIrEw
— ANI (@ANI_news) May 13, 2017
पाकिस्तान सीमा से सटे गांव भारी गोलीबारी से दहशत का माहौल बन गया है। लोग अपना घर छोड़कर जान बचाने के लिए बंकरों में छुपे हुए हैं।
एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही गोलीबारी को देकते हुए सीमा से सटे सभी स्कूल अनिश्चित समय तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।
Locals take refuge inside a bunker after ceasefire violation by Pakistan in Rajouri's Nowshera sector (J&K) continues pic.twitter.com/OxGkCbnyxK
— ANI (@ANI_news) May 13, 2017
यह लगातार तीसरा दिन है जब पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर भारी गोलाबारी हो रही है। राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से लगातार मोर्टार सेल दागे जा रहे हैं। बीएसएफ पाकिस्तान की गोलीबारी का जवाब दे रही है।
J&K: Ceasefire violation by Pakistan in Rajouri's Nowshera sector continues, heavy mortar shelling. 2 civilians dead, 3 injured pic.twitter.com/jb6uwjuE2B
— ANI (@ANI_news) May 13, 2017
इससे पहले 12 मई को भी जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान ने भारी गोलाबारी की थी, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे।
#UPDATE: Two civilians dead, one injured in ceasefire violation by Pakistan in Nowshera sector of Rajouri (J&K) pic.twitter.com/jhlSC32VBr
— ANI (@ANI_news) May 13, 2017
बीते बुधवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सेना के एक अधिकारी की आतंकियों ने गोली मारकार हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने कहा- सभी चुनावों में होगा VVPAT का इस्तेमाल, लेकिन केजरीवाल का सवाल हैकेथॉन से पीछे क्यों हटे
गौरतलब है कि पीओके स्थित आतंकी कैंपों पर भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं और सीजफायर के उल्लंघन में भारी बढ़ोतरी हुई है।
ये भी पढ़ें: 100 देशों में सायबर हमले से हड़कंप, भारतीय कंप्यूटर सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन तोड़ा सीजफायर
- राजौरी में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी
Source : News Nation Bureau