/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/27/98-LOC.jpg)
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा किया गया सीजफायर उल्लंघन (फोटो-ANI)
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से दो जगहों पर फिर से सीजफायर का उल्लंघघन किया गया है।
पाकिस्तान की ओर से प्रदेश के राजौरी जिले के मांजाकोट सेक्टर और पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में यह सीजफायर उल्लंघन किया गया है। हमले में भारी गोलीबारी की गई है।
हालांकि भारतीय सेना भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बालाकोट में सुबह करीब 8.50 बजे सीजफायर का उल्लंघन किया गया। इस दौरान मोर्टार से भारी गोलीबारी की गई।
बता दें कि सोमवार को भी नौशेरा और राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की थी।
Jammu & Kashmir: Ceasefire violation by Pakistan in Manjakote sector of Rajouri district pic.twitter.com/PyzLmisBE0
— ANI (@ANI) February 27, 2018
और पढ़ें: बेटे ने पिता की गर्दन काटी, फिर फेवीक्विक से की जोड़ने की कोशिश
वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ की खबर सामने भी आई थी। सोमवार को साम्बा के रामगढ़ सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश की गई थी।
बीएसएफ जवान उस वक्त सीमा पर अलर्ट थे। जवानों ने आतंकवादियों को देखते ही उनपर गोलीबारी कर दी जिसके बाद सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखने को नहीं मिली थी।
और पढ़ें: गोविंदपुरी इलाके में मिला पति-पत्नी का शव, बच्चा न होने से थे परेशान
Source : News Nation Bureau