पाकिस्तान ने सोमवार को फिर से सीज़फायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी कर रही है।
पाकिस्तानी सेना की तरफ से की जा रही गोलीबारी का भारतीय सेना के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सीजफायर उल्लंघन में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि रेंजर्स ने सुबह 8.45 बजे जम्मू एवं कश्मीर में बीएसएफ की सीमा चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान रेंजर्स ने सुबह 9.35 बजे एक बार फिर छोटे हथियारों और 51एमएम मोर्टार से तीन जगह हमारी चौकियों पर हमला किया।'
बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। भारतीय पक्ष की ओर से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर पाकिस्तान ने की गोलीबारी
- सीजफायर उल्लंघन के मामले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं, भारतीय सेना फायरिंग का दे रही है जवाब