जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष को पाकिस्तान से मिल रही जान से मारने की धमकी

जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने गुरुवार को कहा कि उन्हें पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष को पाकिस्तान से मिल रही जान से मारने की धमकी

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने गुरुवार को कहा कि उन्हें पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे हैं। 

Advertisment

उन्होंने कहा, 'मैंने पहले ही इन धमकियों के बारे में राज्यपाल एन.एन. वोहरा और सुरक्षा एजेंसियों को सूचित कर दिया है।

रैना ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के विभिन्न शहरों- कराची, रावलपिंडी और मुजफ्फराबाद से इस तरह की कॉल आ रही हैं।'

रैना ने हालांकि कहा कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए जो मायने रखता है, वह मेरा देश है।'

इसे भी पढ़ेंः बंगाल बीजेपी अध्यक्ष के बिगड़े बोल, कहा-बनी सरकार तो कार्यकर्ताओं के हत्यारों को गोली से उड़ा दूंगा

राज्य पुलिस के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, क्योंकि अभी तक औपचारिक शिकायत नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ेंः दिलीप घोष के खिलाफ FIR दर्ज, कार्यकर्ताओं के हत्यारों को गोली मारने की कही थी बात 

Source : News Nation Bureau

Ravindra Raina Jammu and Kashmir BJP
      
Advertisment