घाटी से विस्थापित कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को घाटी से पलायन कर गए हजारों कश्मीरी पंडितों की घर वापसी की मांग का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
घाटी से विस्थापित कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को घाटी से पलायन कर गए हजारों कश्मीरी पंडितों की घर वापसी की मांग का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया।

Advertisment

विपक्ष के नेता उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा से जम्मू और अन्य भारतीय राज्यों में रह रहे कश्मीरी पंडितों की घर वापसी को संभव बनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित करने की मांग की।

अध्यक्ष कविंद्र गुप्ता ने नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के नेता की सलाह को इस सुझाव के साथ स्वीकार किया कि इन परिवारों की घाटी में वापसी से पहले अनुकूल परिस्थितियां सुनिश्चित की जानी चाहिए।

पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी के नेता अब्दुल रहमान वीरी ने प्रस्ताव पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। राज्य में 1989 में जब सशस्त्र उग्रवाद शुरू हुआ था, तब बड़े पैमाने पर कश्मीरों पंडितों का पलायन शुरू हो गया था।

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कश्मीरी पंडितों को घाटी में वापस लाए जाने का प्रस्ताव पारित
  • 1990 के दशक में घाटी में आतंकवाद की वजह से बड़े पैमाने पर पंडितों का पलायन शुरू हुआ था

Source : News State Buraeu

Kashmiri Pandits
      
Advertisment