/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/19/58-CPRFDIWALI.jpg)
दिवाली के शुभ मौके पर पूरे भारत के साथ सेना के जवान भी त्योहार को सीमा पर भरपूर तरीके से मना रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में जवानों ने दिवाली मनाने के लिए बॉर्डर क्षेत्र को दीपों से सजाया है।
बीते कुछ दिनों से पुंछ लगातार सीज़फायर उल्लंघन का सामना कर रहा है लेकिन सबके बावजूद सेना के जवानों के उत्साह में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है और उसी का प्रतीक है जवानों का पूरे जोश के साथ दिवाली की तैयारियों का आगाज़ करना।
मुहूर्त ट्रेडिंग: एक घंटे के लिए खुलेंगे शेयर बाजार, शाम 6:30 से 7:30 बजे तक होगा कारोबार
एक जवान ने कह, 'देशवासियों को दिवाली को पूरे उत्साह के साथ मनाना चाहिए। हम यहां पर तैनात हैं और दुश्मन को जवाब देने के लिए तैयार है।' पूरे देश में वनवास के बाद भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में यह त्योहार मनाया जाता है।
#WATCH: Celebrating #Diwali near LoC in Jammu & Kashmir's Poonch yesterday, army jawans danced and raised 'Bharat Mata ki Jai' slogans pic.twitter.com/2iFYCIfmSY
— ANI (@ANI) October 19, 2017
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी सुरक्षा बल ने साथी जवानों और गांववासियों के साथ दीवाली का त्योहार भी मनाया है।
#Chhattisgarh: Security forces celebrated #Diwali with fellow jawans and villagers in naxal affected Bedre village of Bijapur, yesterday. pic.twitter.com/0ycadru8QP
— ANI (@ANI) October 19, 2017
इस दिन श्री राम रावण को मार लंका पर विजय प्राप्त कर पूरे 14 साल बाद अयोध्या लौटे थे। इसके अलावा दिवाली पर देवी लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है। माना जाता है कि आज के दिन देवी लक्ष्मी प्रसन्न हो कर घर को धन धान्य से परिपूर्ण करती है।
जगमगा उठा अयोध्या, योगी बोले- पहले था रावण राज, अब रामराज में होगा विकास
दिवाली के दिन पूरा देश रोशनी और साजोसज्जा से जगमगा रहा है।
यह भी पढ़ें: मैडम तुसाद में लगेगा वरुण धवन का मोम का पुतला, 2018 में होगा अनावरण
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau