जम्मू-कश्मीर में खराब होते हालात और दो भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिये सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत श्रीनगर पहुंच गए हैं। अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे।
सेना प्रमुख दो दिन तक श्रीनगर में रहेंगे और और सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लेंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि सेना प्रमुख सुरक्षा एजेंसियों से ज्यादा सतर्कता बरतने की सलाह दे सकते हैं।
इसके अलावा आतंक विरोधी अभियानों के समय आने वाली पथराव की समस्या से निपटने के लिये भी रणनीति बदलने का निर्देश दे सकते हैं।
और पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का पाक पर हमला, कोई भी देश आतंक को नहीं दे सकता मान्यता
सोमवार को कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से किये गए सीज़फायर उल्लंघन में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद भारतीय सैनिकों के साथ पाकिस्तानी सैनिकों ने बर्बरता की और उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया।
और पढ़ें: जिन्होंने मुझे नमूना कहा, सरकार का काम देख अब उनकी बोलती बंद है: योगी आदित्यनाथ
शव को क्षत-विक्षत करने की घटना की सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की है। रक्षामंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस तरह हरकतें युद्ध के समय भी नहीं की जाती हैं।
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है।
भारतीय सैनिकों के शव को क्षत-विक्षत किये जाने पर सेना ने कहा है कि पाकिस्तान की इस हरकत का उसे करारा जवाब मिलेगा।
शाम को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बैंक कैश वैन पर हुए आतंकी हमले में 5 पुलिस कॉन्सटेबल समेत दो बैंक अधिकारियों की मौत हो गई। हमले के बाद आतंकी पांच एसएलआर राइफल लेकर फरार हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिदीन ने ली है।
और पढ़ें: डायरेक्टर अल्फोंस ने कहा- रजनीकांत-राजामौली 'अवतार' की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं
आईपीएल की खबरों के लिये यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau