logo-image

सेना प्रमुख ने किया नागरोटा का दौरा, BSF ने कहा- हमले से निपटने के लिए तैयार

जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने 16 वीं कोर के मुख्यालय का दौरा किया।

Updated on: 30 Nov 2016, 06:04 PM

highlights

  • सेना प्रमुख ने किया जम्मू-कश्मीर के नागरोटा का किया दौरा
  • नागरोटा हमले में 7 जवान हुए हैं शहीद, 3 आतंकी भी ढेर
  • उरी हमले के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने 16 वीं कोर के मुख्यालय का दौरा किया। नागरोटा में सुहाग ने स्थिति का जायजा लिया। हालांकि कुछ देर रुकने के बाद वह वापस लौट गए।

हमले में 2 आर्मी ऑफिसर और 5 जवानों ने जान गंवाई थी। सेना ने जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकी मार गिराए। सेना ने बताया कि सैन्य शिविर में बंधक जैसी स्थिति थी। सेना ने बताया कि सैन्य शिविर में बंधक जैसी स्थिति थी, लेकिन वहां से सभी 12 सैनिकों, दो महिलाओं और दो बच्चों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। 

मंगलवार को ही सांबा सेक्टर के चामलियाल में भी आतंकियों ने बीएसएफ की गश्ती दल पर हमला किया था।

हालांकि जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। बीएसएफ ने भारी मात्रा में हथियार और बारूद बरामद किये हैं।

बीएसएफ के आईजी विकास चंद्रा ने कहा कि हम हर हमले से निपटने के लिए तैयार हैं।

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधि में बढ़ोतरी हुई है। वह सीमा पर पाक सेना भी लगातार सीजफायर का उल्लंघन करती रही है।

और पढ़ें: बाजवा के आर्मी चीफ बनते ही जम्मू-कश्मीर में हुआ आतंकी हमला, 7 जवान शहीद

और पढ़ें: 'सर्जिकल स्ट्राइक' के 2 महीने पूरे, 60 दिनों में 27 जवानों ने दी शहादत