जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन खत्म, नहीं मिले आतंकी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद आर्मी, पुलिस और सीआरपीएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद आर्मी, पुलिस और सीआरपीएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन खत्म, नहीं मिले आतंकी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना का सर्च ऑपरेशन (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद शाम को आर्मी, पुलिस और सीआरपीएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। ये सर्च ऑपरेशन पुलवामा के मलंगपुरा इलाके में सुबह तक चला। लेकिन इस सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों के आतंकी नहीं मिले। 

Advertisment

इससे पहले 24 जून को आतंकियों ने सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग टीम पर हमला कर श्रीनगर के पंथा चौक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में छिप गए थे। 24 घंटे से ज्यादा समय तक चले मुठभेड़ के बाद सेना ने स्कूल में छिपे दोनों आतंकियों को मार गिराया था। 21 जून को भी बारामूला के राफियाबाद में सेना ने दो आतंकियों को मार मारा था।

जम्मू-कश्मीर में लोकल और विदेशी आतंकियों के सक्रिय होने की सूचना खुफिया विभाग से मिलने के बाद सेना ने 258 आतंकियों की सूची तैयार की है। घाटी से आतंकियों को खत्म करने के लिए सेना स्पेशल ऑपरेशन भी चला रही है जिसमें 15 से ज्यादा आतंकी अबतक मारे जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पर नीतीश का पलटवार, कहा-सिद्धांत मैं नहीं आप बदल रहे हैं, पार्टी को बताया 'सरकारी गांधीवादी'

ये भी पढ़ें: काले धन के खिलाफ रंग लाई मोदी की मुहिम, स्विस बैंक में जमा रकम के मामलों में भारत की रैकिंग गिरी

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना का बड़ा सर्च ऑपरेशन
  • मलंगपुरा में आतंकियों के छिपे होने की आशंका

Source : News Nation Bureau

Active Terrorists in Kashmir terror attack Jammu and Kashmir
Advertisment