जम्मू और कश्मीर: बडगाम जिले में मुठभेड़ में 1 आतंकवादी मारा गया, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू और कश्मीर: बडगाम जिले में मुठभेड़ में 1 आतंकवादी मारा गया, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू और कश्मीर: बडगाम जिले में मुठभेड़ में 1 आतंकवादी मारा गया, सर्च ऑपरेशन जारी

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
जम्मू और कश्मीर: बडगाम जिले में मुठभेड़ में 1 आतंकवादी मारा गया, सर्च ऑपरेशन जारी

(फाइल फोटो)

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बडगाम जिले के सुत्सु गांव में मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया. सर्च ऑपरेशन जारी है. बडगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ आज सुबह से जारी है. बताया जा रहा था कि वहां दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए थे. बडगाम में हुई मुठभेड़ में सेना के 4 जवान घायल हुए हैं, ऑपरेशन अभी भी जारी है.

Advertisment

कुछ हफ्ते पहले त्राल में आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृत नागरिक की पहचान मोहसिन के रूप में हुई थी. इससे पहले शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक महिला विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: त्राल में आतंकियों ने नागरिक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां व कुपवाड़ा जिलों में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मार गिराए गए थे. सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने कहा था कि शोपियां जिले में तीन आतंकवादी मारे गए और एक आतंकवादी कुपवाड़ा जिले में मारा गया. पुलिस ने कहा था कि मारे गए दो आतंकवादी पुलवामा के व एक आतंकवादी शोपियां से था.

Jammu Kashmir : सेना ने आतंकियों को घेरा, हंदवाड़ा में 3 आतंकियों की छिपे होने की आशंका, देखें VIDEO

Source : News Nation Bureau

militant was killed Jammu and Kashmir Terrorist Sutsu village encounter in Badgam
Advertisment