/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/01/81-jammu.jpg)
फाइल फोटो
जम्मू-कश्मीर में रविवार को सुरक्षा बल आतंकियों पर कहर बनकर टूटे हैं।
घाटी में तीन अलग-अलग इलाकों में जारी एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने हाल के दिनों की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 11 आतंकियोंं को ढेर कर दिया है।
शोपियां के डरगाद इलाके में 7 आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि इस मुठभेड़ में 1 जवान भी घायल हो गया हैं।
मारे गए आतंकियों में अभी तक सिर्फ एक की ही पहचान हो पाई है। बाकी 6 आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
सुरक्षाबलों की ओर से तलाशी अभियान जारी है।
वहीं शोपियां के ही कछडूरा इलाके में भी मुठभेड़ जारी है। यहां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि इस दौरान सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया है।
वहीं इससे पहले अनंतनाग के डियालगाम इलाके में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और दूसरे आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि 7 आतंकियों के शवों को और भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। मुठभेड़ अभी जारी है।
One terrorist was killed in #Anantnag & another was caught alive. Encounters are underway in #Shopian's Dragad & Kachdoora. 7 bodies of terrorists & huge amount of weapons have been recovered in Dragad: #JammuAndKashmir DGP SP Vaid pic.twitter.com/OiGjGxjZS1
— ANI (@ANI) April 1, 2018
रविवार की सुबह हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया और हाल ही में आतंकी संगठन से जुड़े शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ में मारे गए आतंकी का नाम रऊफ अहमद कांडे है। दोनों आतंकी कश्मीर के स्थानीय नागरिक हैं।
इससे पहले बीते 31 मार्च को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग एवं पुलवामा जिले में अलग अलग घटनाओं में आतंकवादियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि एक अन्य शख्स घायल हो गया।
Source : News Nation Bureau