भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव और जम्मू-कश्मीर के पार्टी प्रभारी राम माधव ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात कर अमरनाथ यात्रा समेत कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ गठबंधन सरकार से 19 जून को नाता तोड़ने के बाद माधव पहली बार जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर आए हैं।
राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा, 'बीजेपी सचिव राम माधव ने राज्य सरकार के सामने आ रही मुश्किलों और अमरनाथ यात्रा के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम से संबंधित मुद्दों को लेकर राज्यपाल एन एन वोहरा के साथ चर्चा की।'
गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था बुधवार को रवाना हुआ है।
और पढ़ें: PNB घोटाला: गैरजमानती वारंट को रद्द कराने के लिए कोर्ट पहुंचा मेहुल चोकसी
Source : News Nation Bureau