जम्मू-कश्मीर: 7वें चरण के पंचायत चुनाव में हुई रिकॉर्ड वोटिंग, 75.3% लोगों ने डाले वोट

7वें चरण में 75.3 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ. कश्मीर डिविजन में 30.3 प्रतिशत मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया, वहीं जम्मू संभाग में 84.8 प्रतिशत मतदाता ने वोटिंग की.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: 7वें चरण के पंचायत चुनाव में हुई रिकॉर्ड वोटिंग, 75.3% लोगों ने डाले वोट

जम्मू-कश्मीर : 7वें चरण के पंचायत चुनाव में रिकॉर्ड 75.3 प्रतिशत हुई वोटिंग (प्रतिकात्मक फोटो)

जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के सातवें चरण में 2,714 मतदान केंद्र पर वोटिंग हुई. इस दौरान कुछ जगह से हिंसा की भी खबर आई. 7वें चरण में 75.3 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ. कश्मीर डिविजन में 30.3 प्रतिशत मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया, वहीं जम्मू संभाग में 84.8 प्रतिशत मतदाता ने वोटिंग की. मतदान के लिए जम्मू-कश्मीर में 2,714 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें 576 कश्मीर घाटी में और 2,138 जम्मू में थे. चुनाव आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक कुल 892 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया था. इनमें कश्मीर के 428 और जम्मू के 464 मतदान केंद्र शामिल थे.

Advertisment

7वें चरण मं सरपंचों की 341 और पंचों की 1,798 सीटों के लिए कुल 5,575 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जबकि 85 सरपंच और 912 पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

और पढ़ें : उमा भारती नहीं लड़ेंगी 2019 का चुनाव, राम मंदिर निर्माण पर करेंगी फोकस

राज्य में 9 चरणों वाले पंचायत चुनाव का पहला चरण 17 नवंबर को संपन्न हुआ था. इसमें 74.1 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके दूसरे चरण में 20 नवंबर को करीब 71.1 प्रतिशत हुआ था.

तीसरे चरण में 24 नवंबर को करीब 75.2 प्रतिशत, चौथे चरण में 27 नवंबर को करीब 71.3 प्रतिशत वोटिंग हुई.

वहीं, 29 नवंबर को पांचवे चरण का मतदान हुआ जिसमें 71.1 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. जबकि छठे चरण का मतदान 1 दिसंबर को हुआ जिसमें 73.6 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की. जम्मू-कश्मीर में पिछली दफा 2011 में चुनाव हुए थे. अभी दो चरण का चुनाव बाकी है.

Source : News Nation Bureau

Polling Jammu and Kashmir Panchayat Election
      
Advertisment