जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए।

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद

दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ (फाइल फोटो)

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। वहीं मुठभेड़ स्थल से भागने में कामयाब एक आतंकी रशीद अहमद अलेई को पुलिस ने अनंतनाग जिले के एक मैटर्निटी अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

आपको बता दें मारे गए तीनों आतंकवादी इस साल अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले के आरोपियों में शामिल थे। इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया, साथ ही एक अन्य जवान घायल हो गया।

पुलिस ने घटना के बाद से इलाके में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए 2G/3G नेट सर्विसेज पर कुछ समय के लिए पाबंदी लगा दी है। यही नहीं इलाके में रेल सेवा का भी बंद कर दिया गया है।  

यह भी पढ़ें : गुजरात की तरफ बढ़ रहा 'ओखी' तूफान, अमित शाह ने रद्द की आज की रैली

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर काजीगंड इलाके में गश्त लगा रहे सेना के एक दल पर हमला कर दिया था।

घटना के बाद हमलावर आतंकवादी कुलगाम जिले के बोनिगाम गांव में एक बिल्डिंग में घुस गए। हमले के जवाब में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन और तलाशी अभियान के लिए पूरे इलाके को घेर लिया गया था।

सुरक्षा बलों का ऑपरेशन और तलाशी अभियान सुबह 2 बजे समाप्त हुआ।

पुलिस ने कहा, 'मारे गए आतंकवादियों में लश्कर ए तैयबा के दो पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल हैं, जिनकी पहचान फरकान और अबु माविया के रूप में की गई है। इनके अलावा एक स्थानीय आतंकवादी भी मारा गया है जो काजीगंड इलाके का रहने वाला था।'

यह भी पढ़ें : अयोध्या विवाद मामले में आज से सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई

पुलिस ने कहा, 'एक अन्य स्थानीय आतंकवादी राशिद अली, जो फरार होने में कामयाब रहा था, उसे अनंतनाग कस्बे से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके हाथ में चोट लगी थी, जिसके इलाज के लिए वह अनंतनाग गया था।'

गौरतलब है कि इस साल जुलाई में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमले का नेतृत्व करने वाले अबू इस्माइल की मौत के बाद फरकान ने दक्षिण कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था।

पुलिस ने कहा, '10 जुलाई को यात्रियों पर हमले में शामिल तीनों आतंकियों की मौत हो गई है।'

इस हमले में आठ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए थे।

और पढ़ेंः राष्ट्रधर्म के प्रति जिम्मेदारियां निभाने से खत्म होगा आतंकवाद: योगी आदित्यनाथ

Source : News Nation Bureau

terrorist-attack jammu-kashmir attack on Amarnath pilgrims
      
Advertisment