पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, अब तक 4 की मौत, 30 घायल

जम्मू, सांबा व कठुआ जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की रातभर की गई गोलीबारी में चार नागरिकों की मौत हो गई व 30 अन्य घायल हो गए।

जम्मू, सांबा व कठुआ जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की रातभर की गई गोलीबारी में चार नागरिकों की मौत हो गई व 30 अन्य घायल हो गए।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, अब तक 4 की मौत, 30 घायल

पाक की तरफ से भारी गोलीबारी के बाद घरों की हालात (पीटीआई)

जम्मू, सांबा व कठुआ जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की रातभर की गई गोलीबारी में चार नागरिकों की मौत हो गई व 30 अन्य घायल हो गए। प्रशासन ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

Advertisment

जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस.पी.वैद ने ट्वीट किया, 'जम्मू, कठुआ से लेकर अखनूर तक सीमा पार से रात भर की गई गोलीबारी में अब तक चार लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हुए हैं। यह बहुत दुखद है।'

आर.एस.पुरा, अरनिया, रामगढ़ व हीरानगर क्षेत्रों के सीमावर्ती गांवों में युद्ध जैसी स्थिति के बीच करीब 40,000 से ज्यादा लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है। सीमापार से हो रही गोलीबारी में नागरिकों के जीवन, मवेशियों व संपत्तियों के लिए जोखिम की स्थिति बनी हुई है।

पाकिस्तानी रेंजर्स ने लगातार तीसरे दिन बुधवार को सीमा सैन्य व नागरिक ठिकानों को निशाना बनाते हुए भारी गोलीबारी और गोलाबारी की।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बीएसफ पाकिस्तान की कार्रवाई का प्रभावी और मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

बता दे कि इस पहले भी पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन से अखनूर के केरी बट्टल इलाके में गोली लगने से एक आठ महीने के बच्चे की मौत हो गई थी।

वहीं 18 मई को पाकिस्तान ने एलओसी से लगे आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था जिसमें एक बीएसएफ जवान सहित 5 लोग मारे गए थे।

और पढ़ें: क्या पाक सैनिक ने BSF जवान को मारने के लिये थर्मल केमोफ्लॉज सूट' पहना!

Source : News Nation Bureau

pakistan Jammu and Kashmir Ceasefire Violation
Advertisment