जम्मू- कश्मीर : पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, 1 जवान शहीद

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां और कुपवाड़ा जिलों में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों से संबंधित दो अलग-अलग घटनाओं में एक जवान शहीद हो गया, वहीं दो आतंकवादी मारे गए.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
जम्मू- कश्मीर : पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, 1 जवान शहीद

कश्मीर : शोपियां में 2 आतंकी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां और कुपवाड़ा जिलों में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों से संबंधित दो अलग-अलग घटनाओं में एक जवान शहीद हो गया, वहीं दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार तड़के शोपियां शहर के बोनबाजार इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.

Advertisment

और पढ़ें: आतंक का पाकिस्‍तानी 'मुन्‍ना' लाहौरी ढेर, शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

पुलिस ने कहा, 'जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों के चारों ओर घेराबंदी कड़ी की गई, उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए थे.'

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की सटीक पहचान और वे किस संगठन के हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि मौके से हथियारों का जखीरा और युद्ध जैसी सामग्रियों का भंडार बरामद किया गया है. तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

वहीं, शनिवार की सुबह एक अन्य घटना में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम (Ceasefire) का उल्लंघन कर की गई गोलीबारी में 57 राष्ट्रीय राइफल्स के लांस नायक राजेंद्र सिंह शहीद हो गए.

ये भी पढ़ें: आखिर जम्‍मू-कश्‍मीर में क्‍या नया और बड़ा करने वाली है मोदी सरकार, CRPF की 100 कंपनियां तैनात

सूत्रों ने कहा, 'पाकिस्तान की गोलीबारी में लांस नायक राजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया.'

Terrorists Jammu and Kashmir Jawan Army Man Shopian encounter indian-army
      
Advertisment