/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/05/dil-bag-singh-54.jpg)
J&K; DGP Dilbag Singh( Photo Credit : ANI)
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया. वहीं एक आतंकवादी को जख्मी करते हुए पकड़ लिया गया है. दरअसल, स्कूटी पर आए तीन आतंकवादियों ने अचानक सीआरपीएफ जवानों पर हमला बोल दिया था. जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया.
बुधवार यानी आज श्रीनगर को गुलाम कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद से जोड़ने वाले श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर लावेपोरा नारबल नाके पर स्कूटी पर आए तीन आतंकवादियों ने अचानक सीआरपीएफ जवानों पर हमला बोल दिया था. जिसमें एक जवान शहीद हो गया. लेकिन सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया.
इसे भी पढ़ें:राम मंदिर निर्माण क्षेत्र ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे, एक सदस्य दलित होगा, बोले गृह मंत्री अमित शाह
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, ' श्रीनगर-बारामूला रोड पर तैनात पुलिस और सुरक्षाबलों पर तीन आतंकवादियों ने हमला कर दिया. जिसमें 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जबकि 1 आतंकवादी जख्मी है.
J&K DGP Dilbag Singh: 2 terrorists killed, 1 terrorist injured on Srinagar-Baramulla road, after they fired at police and CRPF party deployed there. pic.twitter.com/WQbS2NzDsd
— ANI (@ANI) February 5, 2020
बताया जा रहा है कि घायल होने के बाद तीसरा आतंकवादी एक रिहायशी इलाके में छिप गया था. एसओजी, सेना व सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तीसरे आतंकवादी की तलाश शुरू कर दी. करीब एक घंटे तक चले इस तलाशी अभियान के बाद तीसरे आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने जिंदा पकड़ लिया गया.
जानकारी की मानें तो आतंकवादियों का संबंध इस्लामिक स्टेट आफ जम्मू-कश्मीर (ISJK) संगठन से हैं. इनमें से एक की पहचान खतिब निवासी अनंतनाग के तौर पर हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.