जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने अल-कायदा के आतंकी जाकिर मूसा के गांव को घेरा, तलाशी अभियान शुरू

भारत में आतंकी संगठन अल-कायदा के चीफ जाकिर मूसा के गांव को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने अल-कायदा के आतंकी जाकिर मूसा के गांव को घेरा, तलाशी अभियान शुरू

कश्मीर में सेना का सर्च ऑपरेशन (फाइल फोटो)

भारत में आतंकी संगठन अल-कायदा के चीफ जाकिर मूसा के गांव को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। दक्षिणी कश्मीर में त्राल के नूरपुरा और आस-पास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाई जा रही है।

Advertisment

पिछले कई घंटे से चल रहे इस ऑपरेशन में मूसा को पकड़ने के लिये सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर रखा है। मूसा के अलावा तीन और आतंकियों के वहां पर होने की खबर है। इनमें एक स्थानीय कमांडर सालेह मोहम्मद अखून के होने की भी सूचना है। अखून, मूसा की मदद स्थानीय स्तर पर करता रहा है।

पिछले कुछ समय से सेना ने आतंकियों के सफाए का अभियान चला रखा है। हाल ही में सुरक्षा बलों ने खतरनाक आतंकी अबू दुजाना को मार गिराया था।

और पढ़ें: सीएम योगी के गोरखपुर में अस्पताल की लापरवाही से 30 बच्चों की मौत

पिछले हफ्ते शुक्रवार को जाकिर मूसा ने एक ऑडियो क्लिप जारी आरिफ और दुजाना को अल कायदा का कश्मीर में पहला शहीद करार दिया था। उसकी शहादत पर मूसा ने उसके परिजनों को मुबारकबाद भी दिया था।

और पढ़ें: नेपाल के विकास में भागीदारी के लिए भारत प्रतिबद्ध: सुषमा स्वराज

Source : News Nation Bureau

Tral Sector army zakir musa
      
Advertisment