/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/27/encounter-56.jpg)
encounter( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
जम्मू-कश्मीरे के कुलगाम में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. कुलगाम जिले के काजीगुंड में लोअर मुंडा इलाके में सेना की 19 आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह करीब आठ बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोअर मुंडा इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया.
#TerrorismFreeKashmir.
Op Lower Munda (#Kulgam). Three terrorists killed. Joint Operation in progress.#JihadNahiJahalat#Kashmir#IndianArmy@adgpi@NorthernComd_IA@easterncomd@Whiteknight_IA— Chinar Corps - Indian Army (@ChinarcorpsIA) April 27, 2020
Source : News Nation Bureau