
पुलवामा में हुये आतंकी हमले से हम आहत - किरण रिजिजू
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को पुलिस कॉम्प्लेक्स पर हुए फिदायीन हमले के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि पुलवामा में हुये आतंकी हमले से हम आहत हैं।
किरण रिजिजू ने कहा, 'पुलवामा में जो कुछ हुआ उससे मैं बहुत आहत हूं। हम शहीद जवानों के परिजनों के साथ हैं।'
रिजिजू ने कहा, 'हमारी सरकार आतंकवादियों के सफाये को लेकर प्रतिबद्ध है लिहाजा हमारे जवान भी शहीद हो रहे हैं। किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा। आतंकवादियों के सफाये को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रहेगी।'
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को पुलिस कॉम्प्लेक्स पर हुए फिदायीन हमले के बाद हुए मुठभेड़ में 8 जवान शहीद हो गए। मारे गए जवानों में चार सीआरपीएफ के जबकि चार जम्मू-कश्मीर पुलिस के हैं।
आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गये। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
Source : News Nation Bureau