कश्मीर के टॉप आतंकी दानिश अहमद ने पुलिस और 21 राष्ट्रीय राइफल्स के सामने किया आत्मसमर्पण

सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कश्मीर के टॉप आतंकी दानिश अहमद ने हंदवाड़ा पुलिस और 21 राष्ट्रीय राइफल्स के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कश्मीर के टॉप आतंकी दानिश अहमद ने हंदवाड़ा पुलिस और 21 राष्ट्रीय राइफल्स के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कश्मीर के टॉप आतंकी दानिश अहमद ने पुलिस और 21 राष्ट्रीय राइफल्स के सामने किया आत्मसमर्पण

आतंकी दानिश अहमद (सौजन्य: एएनआई)

सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कश्मीर के टॉप आतंकी दानिश अहमद ने हंदवाड़ा पुलिस और 21 राष्ट्रीय राइफल्स के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

Advertisment

हाल ही में मारे गए सबज़ार अहमद के अंतिम संस्कार के दौरान दानिश का एक विडियो सामने आया था। जिसमें उसने युद्ध के दौरान पहने जाने वाले केमॉफ्लॉज पहन रखा है और हाथ में ग्रेनेड भी ले रखा है। इस विडियो को अवंतिपुर के त्राल में मीडिया ने बनाई थी।

इस विडियो के आने के बाद पुलिस ने जांच में पाया था कि दानिश कुलगाम का है और उसके पिता का नाम फारूख अहमद है। दानिश दून पीजी कॉलेज ऑफ अग्रीकल्चर साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, देहरादून का बीएससी का छात्र रहा है।

और पढ़ें: रोजे की वजह से उठे कमांडेंट इकबाल ने बांदीपोरा के संबल कैंप पर लश्कर हमला को किया नाकाम

पुलिस का कहना है कि दानिश 2016 में पत्थरबाज़ी में भी लिप्त रहा है। उस पुलिस ने पकड़ा भी था लेकिन उसके भविष्य को देखते हुए उसे छोड़ दिया गया था।

और पढ़ें: नागालैंड: मुठभेड़ में 3 आतंकियों की मौत, सेना का 1 जवान शहीद

Source : News Nation Bureau

Terrorist Danish Ahmed Jammu and Kashmir
Advertisment