CAA के खिलाफ 15 दिसंबर को हुई हिंसा के सामने आए कई वीडियो, CCTV फुटेज देख दहल जाएंगे आप

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship amendment law) के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच दिल्ली के जामिया इलाके में 15 दिसंबर को हुई हिंसा के कई वीडियो सामने आए हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
CAA के खिलाफ 15 दिसंबर को हुई हिंसा के सामने आए कई वीडियो, CCTV फुटेज देख दहल जाएंगे आप

हिंसा का सामने आया वीडियो( Photo Credit : ANI)

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship amendment law) के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच दिल्ली के जामिया इलाके में 15 दिसंबर को हुई हिंसा के कई वीडियो सामने आए हैं. इस वीडियो में सामने आया है कि किस तरह प्रदर्शनकारी बाइक और बस को आग लगा रहे हैं. किस तरह वो उपद्रव मचा रहे हैं.

Advertisment

दिल्ली पुलिस ने हिंसा के 3 वीडियो जारी किए हैं. इन वीडियो में उपद्रवी बस और बाइक में आग लगाते दिखाई दे रहे हैं. हिंसक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसे आज जारी किया गया है.

दिल्ली पुलिस के सूत्र के मुताबिक सीसीटीवी वीडियो 15 दिसंबर का है. इस वीडियो में प्रदर्शनकारियों को मोटरसाइकिल को जलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दूसरे वीडियो में प्रदर्शनकारी एक बाइक से पेट्रोल निकालते हुए दिखाई देते हैं.

वहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक तीसरे वीडियो में प्रदर्शनकारी डीटीसी बस में पेट्रोल छिड़कते और फिर उसमें आग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर में लश्कर के एक आतंकी को किया गिरफ्तार

बता दें कि 15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया में हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में कई छात्र जख्मी हो गए थे. जामिया हिंसा मामले की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Fire violence Jamia caa
      
Advertisment