/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/22/74-jamia_1526934636_618x347.jpeg)
दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट को मंगलवार आधी रात हैक कर लिया गया।
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ब्लैक बैकग्राउंड पर 'हेप्पी बर्थ-डे पूजा' लिखा था। नीचे लिखा था योर लव।
अभी किसी हैकर ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। विश्वविद्यालय की ओर से भी इस पर कोई बयान नहीं आया है। हालांकि वेबसाइट को सुबह करीब साढ़े सात बजे रिकवर कर लिया गया है।
The official website of Jamia Millia Islamia University has been hacked. pic.twitter.com/SgCkdKYggz
— ANI (@ANI) May 21, 2018
इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर विश्वविद्यालय, कई मंत्रालयों की वेबसाइट हैक हो चुकी है। अभी पिछले माह ही सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को भी हैक कर लिया गया था। हालांकि किसी को बर्थडे विश करने के लिए ही वेबसाइट को हैक करने का यह पहला मामला है।
ट्विटर पर इस हैकिंग के मजे लिये जा रहे हैं।
साहिल मुरली मेंघनी ने ट्वीट किया, 'तुम्हारे लिए मैं चांद तारे तोड़ लाऊंगा, ये सब बीते ज़माने की बातें हो गईं। अब मिलिए नए ज़माने के आशिकों से।'
'Tumhare liye mein chaand taare tod launga' is a thing of past now. Meet the new age lover 😄
Jamia Millia Islamia's website has been hacked. Hacker, presumably Pooja's lover, has left this birthday message for her on website's opening page 😄😄 pic.twitter.com/tkTN9Rg47J
— SaahilMurli Menghani (@saahilmenghani) May 21, 2018
मिहिर पांड्या ने ट्वीट किया, 'क्योंकि दिल्ली में आधी लड़कियों का नाम पूजा होता है और बाकी आधी का नेहा।'
"क्योंकि दिल्ली में आधी लड़कियों का नाम पूजा होता है, और बाकी आधी का नेहा।"
#99
Jamia University’s Website Hacked With ‘Happy B’day Pooja’ Message. https://t.co/hqyEZmezT0— Mihir Pandya (@miyaamihir) May 21, 2018
इसे भी पढ़ें: किशनगंगा प्रोजेक्ट के उदघाटन से भड़का पाकिस्तान, विश्व बैंक में की शिकायत
Source : News Nation Bureau