जामिया में फायरिंग करने वाले युवक को अपने किए पर पछतावा नहीं : दिल्‍ली पुलिस सूत्र

दिल्‍ली के जामिया में फायरिंग (Jamia Firing) करने के आरोपी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
जामिया में फायरिंग करने वाले युवक को अपने किए पर पछतावा नहीं : दिल्‍ली पुलिस सूत्र

'जामिया में फायरिंग करने वाले युवक को अपने किए पर पछतावा नहीं'( Photo Credit : File Photo)

दिल्‍ली के जामिया में फायरिंग (Jamia Firing) करने के आरोपी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) के सूत्रों के अनुसार, उसे तनिक भी अफसोस नहीं है. उसने अब तक खुद को किसी संगठन से जुड़े होने से इनकार किया है. दिल्‍ली पुलिस (Delhhi Police) ने यह भी दावा किया है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो देखने के बाद वह कट्टरपंथी हो गया था. साथ ही उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) में 2018 में हुई हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता की मौत का बदला लेना चाहता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : वैश्‍विक परिवेश का भारत किस प्रकार से फायदा उठा सकता है, इस पर रहेगा फोकस: पीएम नरेंद्र मोदी

बताया जा रहा है कि गुरुवार को आरोपी बंदूक लहराते हुए लोगों को चैलेंज कर रहा था और देखते ही देखते गोली चला दी. फायरिंग उस दौरान हुई जब जामिया में मार्च निकाला जा रहा था. गोली चलते ही मार्च में अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है वह मार्च का विरोध कर रहा था और इसी दौरान उसने गोली चला दी. गोली चलाने से पहले उसने जमकर नारेबाजी भी की. उसने छात्रों से कहा, 'आकर ले लो आजादी' और गोली चला दी. जानकारी के मुताबिक फायरिंग के बाद मार्च को रोक दिया गया है और किसी को भी आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद : सिरफिरे सुभाष बाथम की पत्‍नी को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

फायरिंग में एक शख्स के घायल होने की खबर सामने आ रही है. शख्स को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. वहीं पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें हैरान कर देने वाली बात ये कि घटना के दौरान पुलिस भी वहीं पर मौजूद थी पर युवक बेखौफ होकर पिस्टल लहराते हुए आया और गोली चला दी. इससे कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक फायरिंग करने वाले की पहचान राम भक्त गोपाल के तौर पर हुई है.

Source : News Nation Bureau

delhi delhi-police caa nrc jamia firing
      
Advertisment