भारत में पांव पसारने के फिराक में जमात-उल मुजाहिदीन, 125 संदिग्धों की सौंपी गई सूची

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के प्रमुख वाईसी मोदी (YC Modi) ने जमात-उल मुजाहिद्दीन (Jamaat-ul-Mujahideen) बांग्लादेश (जेएमबी) की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह आतंकवादी संगठन भारत में अपना विस्तार करने की कोशिश में है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
भारत में पांव पसारने के फिराक में जमात-उल मुजाहिदीन, 125 संदिग्धों की सौंपी गई सूची

NIA का बड़ा खुलासा भारत में पांव पसारने के फिराक में जमात-उल मुजाहिदीन( Photo Credit : प्रतिकात्मक)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के प्रमुख वाईसी मोदी (YC Modi) ने जमात-उल मुजाहिद्दीन (Jamaat-ul-Mujahideen) बांग्लादेश (जेएमबी) की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह आतंकवादी संगठन भारत में अपना विस्तार करने की कोशिश में है और इससे संबंधित 125 संदिग्धों की सूची सभी राज्यों को दे दी गई है. आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के प्रमुखों के लिए आयोजित एनआई के राष्ट्रीय सम्मेलन में मोदी ने कहा कि जेएमबी एक बांग्लादेशी संगठन है, जो झारखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल जैसे भारतीय राज्यों में बांग्लादेशी अप्रवासियों की आड़ में अपना अभियान चला रहा है.

Advertisment

एनआईए के महानिरीक्षक, आलोक मित्तल ने आगे बताया कि जेएमबी ने बेंगलुरू में 20-22 ठिकाने बना लिए हैं और साल 2014-2018 में वह दक्षिण भारत में अपने और ठिकाने बनाने की तैयारी में लगा रहा.

इसे भी पढ़ें:बल्लभगढ़ में बोले पीएम मोदी, आज दुनिया के बड़े-बड़े देश भारत के साथ खड़े होने को आतुर

मित्तल ने बताया कि जेएमबी ने कृष्णागिरि पर्वतों के पास रॉकेट लॉन्चर्स का परीक्षण किया और वे कर्नाटक सीमा के पास स्थित बौद्ध मंदिर पर आक्रमण करने के फिराक में थे. वे हमला कर म्यांमार में हुए रोहिंग्या मुसलमानों के साथ अत्याचार का बदला लेना चाहते थे.

HIGHLIGHTS

  • जमात-उल मुजाहिद्दीन भारत में विस्तार करने की कोशिश में लगा हुआ है
  • एनआईए प्रमुख वाईसी मोदी ने  सौंपा 125 संदिग्धों की लिस्ट
  • बांग्लादेशी संगठन झारखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में चला रहा अभियान

YC Modi Jamaat Ul Mujahideen NIA Bangladesh JMB
      
Advertisment