जामा मस्जिद के इमाम बुखारी ने नवाज शरीफ को लिखा खत, कहा-अलगाववादियों से बात कर कश्मीर में बनाए शांति का माहौल

बुखारी ने लिखा है कि कश्मीर की समस्या दिन पर दिन अस्थिर होती जा रही है। जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते खराब हो रहे है।

बुखारी ने लिखा है कि कश्मीर की समस्या दिन पर दिन अस्थिर होती जा रही है। जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते खराब हो रहे है।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
जामा मस्जिद के इमाम बुखारी ने नवाज शरीफ को लिखा खत, कहा-अलगाववादियों से बात कर कश्मीर में बनाए शांति का माहौल

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी (फाइल फोटो)

दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पत्र लिखकर हुर्रियत कांफ्रेंस संग बातचीत करने को कहा है। बुखारी ने यह पत्र कश्मीर में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए लिखा है।

Advertisment

बुखारी ने शरीफ को लिखे अपने पत्र में कहा है, 'कश्मीर की समस्या दिनों दिन अस्थिर होती जा रही है। जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते खराब हो रहे है। मुझे लगता है इस मामले का जल्द से जल्द हल निकलना चाहिए क्यूंकि इसमें जितनी देरी होगी उतना ही यह मामला उलझता जायेगा।'

उन्होंने आगे लिखा है, 'हमे अपनी पूरी बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल कर कश्मीर मामले का निपटारा करना चाहिए ताकि घाटी को विनाश के रास्ते से बहार निकाल उसे अमन और प्रगति की ओर ले जाया जा सके। कश्मीर की अावाम डरी हुई और लाचार है।'

पत्र में बुखारी ने इस बात जिक्र किया है, 'कश्मीर धरती का स्वर्ग है और एक समय पर अमन और चैन के लिए जाना जाता था। आज यह खून और आंसुओ की घाटी हो गयी है। हजारों लोग AK-47 की बंदूकों के साये तले जीने को मजबूर है। इस बात पर यकीन नहीं होता कि एक समय धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर आज बूचड़खाने में तब्दील हो गया है। इन सबसे बाहर निकलने का अब एक ही तरीका है। बातचीत कर शांति कायम करने का रास्ता निकला जाये।'

इमाम बुखारी का कहना है कि हिंसा और खून खराबा किसी समस्या का समाधान नहीं है।

और पढ़े: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ में कर रहा भारी गोलीबारी

और पढ़े: अमेरिकी सीनेट ने पाक पर कसा शिकंजा, नए कानून के तहत आसानी से नहीं मिलेगा रक्षा फंड

Source : News Nation Bureau

INDIA Nawaz Sharif Terrorism kashmir Pak PM Imam Bukhari
      
Advertisment