जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी (फाइल फोटो)
दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पत्र लिखकर हुर्रियत कांफ्रेंस संग बातचीत करने को कहा है। बुखारी ने यह पत्र कश्मीर में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए लिखा है।
बुखारी ने शरीफ को लिखे अपने पत्र में कहा है, 'कश्मीर की समस्या दिनों दिन अस्थिर होती जा रही है। जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते खराब हो रहे है। मुझे लगता है इस मामले का जल्द से जल्द हल निकलना चाहिए क्यूंकि इसमें जितनी देरी होगी उतना ही यह मामला उलझता जायेगा।'
Jama Masjid imam to Sharif: Create environment of peace in Kashmir
Read @ANI_news story | https://t.co/VIrbS4uEXypic.twitter.com/EnKivsBYwU
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2017
उन्होंने आगे लिखा है, 'हमे अपनी पूरी बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल कर कश्मीर मामले का निपटारा करना चाहिए ताकि घाटी को विनाश के रास्ते से बहार निकाल उसे अमन और प्रगति की ओर ले जाया जा सके। कश्मीर की अावाम डरी हुई और लाचार है।'
पत्र में बुखारी ने इस बात जिक्र किया है, 'कश्मीर धरती का स्वर्ग है और एक समय पर अमन और चैन के लिए जाना जाता था। आज यह खून और आंसुओ की घाटी हो गयी है। हजारों लोग AK-47 की बंदूकों के साये तले जीने को मजबूर है। इस बात पर यकीन नहीं होता कि एक समय धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर आज बूचड़खाने में तब्दील हो गया है। इन सबसे बाहर निकलने का अब एक ही तरीका है। बातचीत कर शांति कायम करने का रास्ता निकला जाये।'
इमाम बुखारी का कहना है कि हिंसा और खून खराबा किसी समस्या का समाधान नहीं है।
और पढ़े: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ में कर रहा भारी गोलीबारी
और पढ़े: अमेरिकी सीनेट ने पाक पर कसा शिकंजा, नए कानून के तहत आसानी से नहीं मिलेगा रक्षा फंड
Source : News Nation Bureau