Advertisment

तमिलनाडु में हिंसक प्रदर्शन के बीच जल्लीकट्टू बिल विधानसभा में पास

तमिलनाडु विधानसभा ने जल्लीकट्टू बिल पास कर दिया है। इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने विधानसभा में जल्लीकट्टू विधेयक पेश किया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
तमिलनाडु में हिंसक प्रदर्शन के बीच जल्लीकट्टू बिल विधानसभा में पास
Advertisment

तमिलनाडु विधानसभा ने जल्लीकट्टू बिल पास कर दिया है। इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने विधानसभा में जल्लीकट्टू विधेयक पेश किया।

विधानसभा में बिल पास होते ही राज्य में जलीकट्टू का आयोजन वैध हो गया है। इससे पहले राज्यपाल विद्यासागर राव ने शनिवार को जल्लीकट्टू से जुड़े अध्यादेश को मंजूरी दी थी। अध्यादेश की मंजूरी के बाद राज्य में जल्लीकट्टू के आयोजन का रास्ता पहले ही साफ हो गया था, लेकिन इस खेल के समर्थक स्थायी समाधान की मांग कर रहे थे।

इसे भी पढ़ेंः मरीना बीच के पास पुलिस स्टेशन और गाड़ियों में लगाई आग, कोयंबटूर में 100 से ज्यादा छात्र हिरासत में

खेल के समर्थक मरीना बीच पर पिछले एक हफ्ते से डटे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने सोमवार को लाठीचार्ज भी किया था। लाठीचार्ज के बाद भीड़ हिंसक हो उठी थी। करीब 50 प्रदर्शनकारियों ने आइस हाउस पुलिस स्टेशन में आग लगा दी और बाहर खड़ी 15 गाड़ियों को भी फूंक डाला था।

Source : News Nation Bureau

Jallikattu Tamilnadu
Advertisment
Advertisment
Advertisment