Advertisment

भारत सरकार ने की यूपी में जल जीवन मिशन के कार्यों की सराहना

भारत सरकार ने की यूपी में जल जीवन मिशन के कार्यों की सराहना

author-image
IANS
New Update
Jal Jeevan

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

जल जीवन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण में लगातार कई महीनों से यूपी के जिलों के बेस्ट परफॉमिर्ंग और फास्टेस्ट मूविंग श्रेणियों में बने रहने पर भारत सरकार ने यूपी के मुख्य सचिव को बधाई दी है। यूपी के कई जिलों ने इन दोनों श्रेणियों की एस्पिरेंट, परफार्मर्स, एचीवर्स की लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है। यूपी के जिलों की नजर अब हाई एचीवर्स और फ्रंट रनर्स की लिस्ट में भी टॉप पर पहुंचने की है।

राष्ट्रीय सर्वेक्षण सूची में टॉप पर बने रहने पर भारत सरकार ने यूपी के जिलों को शाबाशी दी है। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अतिरिक्त सचिव, मिशन निदेशक विकास शील ने 16 मई को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव को पत्र लिखकर में यूपी में तीव्र गति से बढ़ रही जल जीवन मिशन की परियोजनाओं और इस कार्य में जुटी टीम के एक-एक सदस्य के सहयोग की सराहना की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि लगातार यूपी के जिलों ने राष्ट्रीय सर्वेक्षण में अपनी अलग पहचान बनाई है। आकांक्षी जिलों में भी जिस तरह से ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाया जा रहा है वो भी अभूतपूर्व है। बताते चलें कि नेशनल रैंक में 25 से 50 प्रतिशत नल कनेक्शन देने वाली सूची में यूपी के जिलों का कब्जा है। मई माह में यूपी ने देश में ग्रामीण परिवारों को सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाले राज्यों में दूसरे स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार यूपी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन की योजना से ग्रामीणों को हर घर नल पहुंचाने का सपना पूरा कर रही है। राष्ट्रीय सर्वेक्षण में यूपी के जिलों के लगातार टॉप पर रहने पर भारत सरकार का यूपी के मुख्य सचिव को बधाई देना इसका प्रमाण है। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की टीम गाव-गांव में हर घर नल पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा कर रही है। अधिकारियों-कर्मचारियों के बेहतर कार्य से लगातार यूपी नए मुकाम हासिल कर रहा है और बहुत जल्द सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाली राज्यों की सूची में भी परचम लहराने की तैयारी में है। हालांकि यूपी अभी इस क्षेत्र में नई बुलंदियां छूने को तत्पर है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment