केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पिछले महीने राज्यसभा के लिए दोबारा चुने गए थे, और वह अब रविवार को अपने नए कार्यकाल की शपथ लेंगे।
वित्त मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायड़ू के कक्ष में सुबह 11 बजे होगा।
जेटली को दो अप्रैल को सदन का नेता चुना गया था, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण वह शपथ नहीं ले सके थे। जेटली किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं।
उन्हें छह अप्रैल को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती किया गया था। उनका किडनी प्रत्यारोपण किया जाना था, लेकिन किडनी दान देनेवाले का अंग उनसे मेल नहीं खाया, इसलिए फिलहाल उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
इसे भी पढ़ें: महंगाई में गिरावट से राहत, औद्योगिक उत्पादन में कमजोरी ने बढ़ाई चिंता
Source : IANS