चीन मुद्दे पर विदेश सचिव जयशंकर ने संसदीय समिति को दी जानकारी, कहा- डोकाला पर चीन का रुख अक्रामक

विदेश सचिव एस.जयशंकर ने मंगलवार को विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति से कहा कि चीन ने असामान्य रूप से आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा है

विदेश सचिव एस.जयशंकर ने मंगलवार को विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति से कहा कि चीन ने असामान्य रूप से आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा है

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
चीन मुद्दे पर विदेश सचिव जयशंकर ने संसदीय समिति को दी जानकारी, कहा- डोकाला पर चीन का रुख अक्रामक

विदेश सचिव एस.जयशंकर (फाइल फोटो)

विदेश सचिव एस.जयशंकर ने मंगलवार को विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति से कहा कि चीन ने असामान्य रूप से आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा है, लेकिन भारत डोकाला में सैन्य गतिरोध का शांतिपूर्वक और कूटनीतिक रूप से समाधान करने का प्रयास कर रहा है।

Advertisment

जयशंकर ने सिक्किम सेक्टर में चीन के साथ लगी सीमा पर हालात से सांसदों को अवगत कराया। उन्होंने ने इसी तरह पिछले सप्ताह राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को दो बार अवगत कराया था। 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली समिति से उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि चीन को अंदेशा नहीं था कि भारत अपनी रक्षा में इतना आक्रामक रुख अख्तियार करेगा। चीन के लिए कदम पीछे खींचना उतना आसान फैसला नहीं होगा। 

बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे, जिन्होंने कुछ सवाल भी उठाए।

इसे भी पढ़ें: बिहार सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव से अलग से की मुलाकात

Source : IANS

S Jaishankar
      
Advertisment