70,000 हूरों को पाने के दिवास्वप्न लेकर आतंक का दामन थामने वाले आतंकियों (Terrorists) को अब शायद अपनी गलती का एहसास हो रहा होगा. पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के छलावे में आकर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले इन आतंकियों को अब समझ में आ रहा होगा कि उन्होंने गलत कदम उठाया है और गलत काम का गलत नतीजा ही निकलता है. पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के कुछ आतंकियों को कोरोना वायरस (Corona Virus) ने अपने शिकंजे में ले लिया है और ये आतंकी वहां मारे-मारे फिर रहे हैं. 70,000 हूर दिलाने का सपना दिखाने वाला पाकिस्तान वहां इनका इलाज तक उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है.
यह भी पढ़ें : इस पूर्व मुख्यमंत्री ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, धूमधाम से की बेटे की शादी
ऐसे ही एक आतंकी ने जम्मू-कशमीर में अपने घरवालों से बात की, जिसे खुफिया एजेंसियों ने ट्रैप कर लिया है. तुर्रा यह कि पाकिस्तान इन आतंकियों का इस्तेमाल भारत को परेशान करने के लिए करना चाह रहा है. पाकिस्तान की मंशा है कि इन आतंकियों को किसी तरह भारत में प्रवेश करा दिया जाए. जाहिर है भारत की चुनौती इससे बढ़ गई है. आगे पढ़ें आतंकी ने अपने घरवालों से क्या बातें कीं :
- आतंकी शाहिद का पिता- तुम कौन हो..किससे बात करनी है?
- आतंकी शाहिद- मैं शाहिद हूं... मुझे अपने अब्बू से बात करनी है
यह भी पढ़ें : भारत में शुरू हुआ कोरोना वायरस की दवा का परीक्षण, पूरा होने में लग सकता है इतना समय
- आतंकी शाहिद का पिता- हां..मैं अब्बू बोल रहा हूं..क्या तुम ठीक हो? तुमने काफी अरसे बाद कॉल किया..तुम ठीक हो?
- आतंकी शाहिद- मैं ठीक हूं... आप बताओ? घर पर सब ठीक है?
- आतंकी शाहिद का पिता- यहां सब ठीक है... तुम्हारे यहां के हालात कैसे हैं?
- आतंकी शाहिद- मैं बिल्कुल ठीक हूं.. लेकिन कुछ लोगों की तबीयत ठीक नहीं हैं.. वो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.. 4-5 दिन हो गए है, उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है.
- आतंकी शाहिद का पिता- क्या उनको कोई दवाई दी गई या फिर कोई एहतियात बरती जा रही है?
यह भी पढ़ें : सुरक्षा संबंधी चिंताओं से Zoom App के उड़े होश, आनन-फानन में उठाए कई कदम
- आतंकी शाहिद- यहां कोई एहतियात नहीं बरती जा रही है.. हम सब अल्लाह के भरोसे हैं. उनको दवाइयां और खाना नहीं दे रहे हैं. सिर्फ असलहा और गोला-बारूद दे रहे हैं.
- आतंकी शाहिद- हालात बहुत खराब हैं..ये लोग अगले हफ्ते इनको निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
- आतंकी शाहिद का पिता- तुम अब क्या करने की सोच रहे हो? तुम उन लोगों से साथ वापस आओगे?
- आतंकी शाहिद- अब्बू मैं खुद यहां से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा हूं.
- आतंकी शाहिद का पिता- बेटा..तुम वहां से निकलने की पूरी कोशिश करो.
यह भी पढ़ें : यह होटल गर्भवती होने पर महिला को दे रहा 70 लाख रुपये, मगर पूरी करनी होगी ये शर्त
- आतंकी शाहिद- मैं भी 4-5 दिनों से ठीक महसूस नहीं कर रहा हूं. मैं भी जल्द से जल्द यहां से निकलने का रास्ता खोज रहा हूं. आप अपना और परिवार का ध्यान रखना..ये मेरा आखिरी कॉल है. मैं दोबारा कॉल करूं ये मुमकिन नहीं..अब अल्लाह पर विश्वास रखो और सबको मेरा सलाम देना.
- आतंकी शाहिद का पिता- अल्लाह तुम पर रहम फरमाए.
Source : News Nation Bureau