चीन में गूंजा योग और आयुर्वेद का संगम, भारतीय योग और आयुर्वेद का बड़ा प्रभाव चीनी लोगों पर
महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की दिव्य रथयात्रा के दर्शन को गौतम अदाणी ने बताया- जीवन की अनमोल स्मृति
भारत को मिलने जा रहा दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार! चीन और पाकिस्तान में मच गया हड़कंप
जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप में ईडी ने 15.78 करोड़ की संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कीं
गौतम गंभीर पर प्रदर्शन का बहुत दबाव है : आकाश चोपड़ा
'सुल्तानगंज' का नाम बदलकर 'अजगैबीनाथ धाम' करने की मांग तेज, लोगों का मिल रहा व्यापक समर्थन
बिहार महिला सशक्तीकरण का बड़ा उदाहरण : विजय सिन्हा
कांग्रेस देश और प्रदेश को बदनाम करने की पाठशाला : ज्योतिरादित्य सिंधिया
पटना : शिवाजी महाराज की 'स्टैच्यू ऑफ गवर्नेंस' की स्थापना की मांग को लेकर होगी रैली

मसूद अजहर की जानें काली करतूत, जैश-ए-मोहम्मद ने कब-कब भारत को बनाया निशाना

ये पहली बार नहीं जब जैश-ए-मोहम्मद ने भारत पर हमला किया है. इससे पहले भी वो हमारे देश को अपना निशाना बना चुका है.

ये पहली बार नहीं जब जैश-ए-मोहम्मद ने भारत पर हमला किया है. इससे पहले भी वो हमारे देश को अपना निशाना बना चुका है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अमृतसर में 4 आतंकी दबोचे गए, जैश-ए-मोहम्मद के साथ पंजाब दहलाने की थी साजिश

जैश-ए-मोहम्मद ने कब-कब भारत को बनाया निशाना, जानें

जैश-ए- मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) ने कश्मीर (kasmir) में एक बार फिर से अपने नापाक हरकतों को अंजाम दिया है. जिसमें हमारे 18 जवान शहीद हो गए. ये पहली बार नहीं जब जैश-ए-मोहम्मद ने भारत पर हमला किया है. इससे पहले भी वो हमारे देश को अपना निशाना बना चुका है. मसूद अज़हर (masood azhar) नामक पाकिस्तानी पंजाबी नेता ने मार्च 2000 में जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन की नींव रखी. इससे पहले मसूद अजहर को भारत सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसे छुड़ाने के लिए आतंवादियों ने 1999 में भारत के विमान को अगवा कर लिया था. इस विमान नें 814 यात्री सवार थे. इन यात्रियों को बचाने के लिए भारत सरकार को मसूद अजर को कंधार ले जाकर छोड़ना पड़ा था.

Advertisment

इसे भी पढ़ें: जानिए कौन है CRPF पर हुए हमले का मास्टरमाइंड मौलाना मसूद अजहर, पहले भी भारत में कर चुका है कई हमले

-जिसके बाद मसूद अजहर ने जैश-ए-मोहम्मद संगठन बनाया. साल 2001 में जैश ने लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर नई दिल्ली में संसद पर हमला किया. जिसमें संसद भवन के गार्ड, दिल्ली पुलिस के जवान समेत कुल 9 लोग शहीद हुए थे. एक सफेद एंबेसडर कार में आए पांच आतंकवादियों ने 45 मिनट में लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर को गोलियों से छलनी करके पूरे हिंदुस्तान को झकझोर दिया था.ट

-24 सितंबर 2002 को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों ने मिलकर गुजरात के गांधी नगर में अक्षरधाम मंदिर में हमला किया था.

-29 अक्‍टूबर 2005 दिल्‍ली सीरियल ब्‍लास्‍ट हुआ था. जिसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश का हाथ बताया गया. दिल्ली के तीन जगह पर पहाड़गंज मार्किट, सरोजिनी नगर मार्किट और गोविंदपुरी में बम ब्लास्ट में 62 लोग मारे गए और करीब 210 घायल हुए थे.

-2 जनवरी 2016 में पठानकोट में जैश-ए-मोहम्मद ने पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हमला किया. जिसमें 7 जवान शहीद हुए थे.

Source : Nitu Kumari

jammu-kashmir Jammu and Kashmir Pulwama Pulwama Attack Jaish E Mohammed Chief Masood Azhar
      
Advertisment