पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी मसूद अजहर (masood azhar) जिंदा है. इस बात की पुष्टि पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani Media) की एक खबर में अजहर (masood azhar) के परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से की गई है. इससे पहले कई रिपोर्टस में उसको बीमार बताया गया था रविवार को यह दावा किया गया था कि अस्पताल में बीमारी की वजह से उसकी मौत हो गई. इन अटकलों के बीच पाकिस्तान की सरकार या सेना ने उसकी मौत की कोई अधिकारिक पुष्टि या खंडन नहीं किया. अब पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो उर्दू न्यूज ने भी मसूद की मौत की खबर को झूठा बताया है. अब खबर आ रही है कि मसूद अजहर को पाकिस्तान ने आर्मी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है.
गौरतलब है कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक किया था. इसके बाद यह खबर आई की जैश के मुखिया मसूद की तबीयत खराब हो गई है. उसकी दोनों किडनी खराब है और उसका रावलपिंडी के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद रविवार को मसूद की मौत की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली, जिसे बाद में अब पाकिस्तानी मीडिया ने खारिज कर दिया.
संसद हमले के मुख्य आरोपी आतंकी मसूद के परिवार के करीबी अज्ञात सूत्रों का हवाला देते हुए पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने कहा कि वह अभी जिंदा है. हालांकि, उसके स्वास्थ्य को लेकर किसी प्रकार की खबर नहीं मिली है. वहीं सरकार ने अजहर को लेकर चुप्पी साध रखी है. सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, ‘मुझे इस समय कुछ भी मालूम नहीं है.’
बता दें आतंकी मसूद अजहर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बहावलपुर का रहने वाला है, उसने 2000 में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन बनाया था. वर्ष 1999 में तत्कालीन एनडीए की सरकार ने हाईजैक किए गए इंडियन एयरलाइन्स के विमान आईसी-814 को छुड़ाने के बदलने अजहर को छोड़ दिया था. बता दें कि 50 साल के आतंकी मसूद पर 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले की साजिश रचने का, जम्मू कश्मीर विधानसभा पर आत्मघाती हमले और पठानकोट वायु सेना केंद्र तथा पुलवामा आतंकी हमले की साजिश रचने के भी आरोप हैं.
बता दें जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था.
Source : News Nation Bureau