logo-image

मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित, PM मोदी ने कहा-आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में यह एक बड़ी जीत

भारत के लिए एक बड़ी जीत के तहत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(यूएनएससी) ने बुधवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद(जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया.

Updated on: 01 May 2019, 11:25 PM

नई दिल्ली:

भारत के लिए एक बड़ी जीत के तहत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(यूएनएससी) ने बुधवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद(जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया. यह नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है क्योंकि 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के लिए दुनिया भर के देशों का समर्थन भारत सरकार को मिला था. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट किया, 'मसूद अजहर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित सूची में एक आतंकवादी के रूप में घोषित.'

वहीं सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं इस अथक प्रयासों के लिए भारतीय राजनयिकों को बधाई देता हूं. जिसने इस महत्वपूर्ण जीत का मार्ग प्रशस्त किया. हम मांग करते है कि पाकिस्तान उसे तुरंत गिरफ्तार करें. साथ ही उसकी संपत्ति को जब्त करें और उससे जुड़े सभी संगठनों को बंद करें.'

मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद बीजेपी ने ट्विटर पर लिखा, 'भारत को मिली आतंकवाद के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पुलवामा आतंकी हमले का दोषी मसूद अजहर अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित. मोदी है तो मुमकिन है.'

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मसूद अजहर पर कार्रवाई को लेकर कहा, 'मैं मसूद अजहर का नाम वैश्विक आतंकी की सूची में दर्ज होने से खुश हूं'

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा, 'ये भारत की कूटनीतिक जीत है. इसके लिए हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्ष परिषद को धन्यवाद देता हूं. मुझे यकीन है इस लेकर देश के सभी लोग खुश होंगे.'

जयपुर की रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यूएनएससी ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में यह एक बड़ी जीत है.'

भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार और वरिष्ठ  नेता ने दिग्विजय सिंह ने कहा, 'घोषणा से क्या होता है, जब पाकिस्तान के पीएम दोस्ती जता रहे हैं मोदी जी के साथ तो दाऊद इब्राहिम, मसूद अजहर और हाफिज सईद को तत्काल भारत को सौंप देना चाहिए.'

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'आतंक के खिलाफ भारत के लिए महत्वपूर्ण सफलता है. बीते एक दशक से भारत इस लक्ष्य के प्रति कूटनीतिक कोशिश कर रहा था.'

अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के लिए प्रस्ताव यूएनएससी प्रतिबंध समिति 1267 में लाया गया था. इससे करीब तीन महीने पहले आतंकी संगठन जैश ने कश्मीर के पुलवामा जिले में आत्मघाती हमला किया था. इससे पहले, चीन बार-बार इस प्रस्ताव पर अड़ंगा लगा देता था, लेकिन उसने बुधवार को मामले में अपनी 'तकनीकी रोक' हटा ली.