जयराम रमेश ने कहा, कांग्रेस में 'गंभीर संकट', मोदी-शाह के मुकाबले नहीं बदले तो 'अप्रासंगिक' हो जाएंगे

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'हमें समझना होगा कि हमें मोदी-शाह के विरोध में हैं और वे अलग सोचते हैं, अलग करते हैं और अगर हम अपने दृष्टिकोण में लचीले नहीं हुए तो साफ कहूं हम अप्रासंगिक हो जाएंगे।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जयराम रमेश ने कहा, कांग्रेस में 'गंभीर संकट', मोदी-शाह के मुकाबले नहीं बदले तो 'अप्रासंगिक' हो जाएंगे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि पार्टी 'गंभीर संकट' से गुजर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बढ़ते कद पर कहा कि उनसे मुकाबला करने के लिए पार्टी नेताओं को 'सामूहिक प्रयास' करना होगा।

Advertisment

जयराम रमेश ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी के लिए यह सोचना गलत रहा कि मोदी नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर अपने आप चुनावों में बीजेपी शासित राज्यों में काम करेगी।'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'हमें समझना होगा कि हमें मोदी-शाह के विरोध में हैं और वे अलग सोचते हैं, अलग करते हैं और अगर हम अपने दृष्टिकोण में लचीले नहीं हुए तो साफ कहूं हम अप्रासंगिक हो जाएंगे।'

उन्होंने कहा, 'पुराने नारे काम नहीं करते, पुराना फार्मूला काम नहीं करता, पुराना मंत्र काम नहीं करता। भारत बदल गया है, कांग्रेस पार्टी को बदलना होगा।' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी 2017 के आखिरी तक कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभाल सकते हैं।

और पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग बिगाड़ेगी कांग्रेस का खेल? 10 खास बातें

पीटीआई से बात करते हुए रमेश ने कहा, 'कांग्रेस ने 1996 से 2004 तक 'चुनावी संकट' का सामना किया, जब वह सत्ता से बाहर थी। पार्टी ने 1977 में भी चुनावी संकट का सामना किया था जब वह इमरजेंसी के ठीक बाद चुनाव हार गई थी।'

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'लेकिन आज, मैं कहूंगा कि कांग्रेस अस्तित्व के संकट का सामना कर रही है। यह चुनावी संकट नहीं है। सचमुच में , पार्टी गंभीर संकट में है।'

गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले जारी राजनीतिक उठा-पटक पर भी जयराम रमेश ने टिप्पणी की। उन्होंने गुजरात कांग्रेस के विधायकों को कर्नाटक भेजे जाने पर कहा कि बीजेपी भी ऐसा करती रही है।

और पढ़ें: कांग्रेस का आरोप, विकास बराला को बचा रही है बीजेपी, कहा-सीसीटीवी फुटेज कराए गायब

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, पार्टी गंभीर संकट से गुजर रही है
  • रमेश ने कहा, भारत बदल गया है, कांग्रेस पार्टी को बदलना होगा
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, मोदी-शाह के मुकाबले नहीं बदले तो 'अप्रासंगिक' हो जाएंगे

Source : News Nation Bureau

serious crisis congress BJP amit shah PM modi Jairam Ramesh
      
Advertisment