/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/09/84-JAIPURCLASH.jpg)
जयपुर में भीड़ का बवाल
जयपुर में एक छोटी सी घटना ने तूल पकड़ लिया। जयपुर के रामगंज इलाके में पुलिस के एक अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस का डंडा एक दंपत्ति को छू गया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस कांस्टेबल को जमकर मारा।
घटना इतनी बढ़ गई कि लोगों ने थाने का घेराव किया और वाहनों को आग लगा दी। इसके बाद पुलिस ने हालात को संभालने की कोशिश की और भीड़ पर आंसू गैस छोड़ी।
Live Updates-
# 9 साल बाद जयपुर में लगा कर्फ्यू, स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण किन्तु नियंत्रण में
# जयपुर के चार थानों रामगंज, गलता गेट, माणकचौक व सुभाष चौक में में कर्फ्यू लगाया गया है।
# इस मामले में अब तक ⁠⁠⁠⁠8 पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हुए हैं।
# एक पुलिसकर्मी की हालत नाजुक हैं वहीं 21 वाहनों में तोड़फोड़ हुई है।
# RAC की कंपनी, STF और वज्र वाहन कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में तैनात है।
घटना में एक प्रदर्शनकारी की मौके पर ही मौत होने की ख़बर है। जबकि इस दंगे में करीब 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इसके अलावा 4 पत्रकारों के साथ भी भीड़ ने मारपीट की और कैमरे तोड़ दिए।
1 policeman lost his life, 10 injured in a clash with locals after a policeman allegedly hit a woman in Jaipur's Ramganj.Curfew imposed pic.twitter.com/4kRvOO29RF
— ANI (@ANI) September 9, 2017
घटना के बाद प्रशासन ने इंटरनेटसेवाएं बंद कर दी है। पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही है।
उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा, 'अगर इस घटना में कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो सख़्त कार्रवाई की जाएगी।' साथ ही लोगों से कोई ग़लत कदम न उठाने की अपील की है। इसके बाद प्रशासन ने आज स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए है।
महाराष्ट्र के अहमदनगर में भीड़ के हत्थे चढ़े गोरक्षक, जमकर हुई पिटाई
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us