Advertisment

चौथी बार गहलोत को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जुटे उनके समर्थक विधायक

चौथी बार गहलोत को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जुटे उनके समर्थक विधायक

author-image
IANS
New Update
Jaipur Rajathan

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उदयपुर, कोटा, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिलों के कांग्रेस विधायकों को मंगलवार को विभिन्न मुद्दों पर उनकी राय जानने के लिए बुलाया गया था।

मंगलवार को राजस्थान के विधायकों से इस एक-एक फीडबैक को इकट्ठा करने का दूसरा दिन था। इस मौके पर गहलोत समर्थक विधायक चौथी बार गहलोत को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर एक बार फिर गुटबाजी करते नजर आए।

गहलोत समर्थक आदिवासी क्षेत्र के विधायकों ने चौथी बार गहलोत को मुख्यमंत्री बनाने की खुलकर वकालत की। धरियावाड़ से कांग्रेस विधायक नागराज मीणा ने कहा, अशोक गहलोत चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे, उन्हें कोई नहीं रोक सकता। जब गहलोत बहुत अच्छा काम कर रहे हैं तो आलाकमान किसी और को चेहरा क्यों बनाएगा।

प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने कहा, हम चौथी बार गहलोत को मुख्यमंत्री बनाएंगे। कुशलगढ़ से कांग्रेस समर्थक निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया ने कहा, मैं अशोक गहलोत के साथ हूं और रहूंगी। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा ने कहा, मैं कांग्रेस पार्टी और आलाकमान के साथ हूं। गहलोत को चौथी बार सीएम बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इतनी सारी योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर वह गहलोत के समर्थन में बने रहेंगे।

सोमवार को सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में कांग्रेस वॉर रूम में जोधपुर और अजमेर संभाग के विधायकों से फीडबैक लिया गया।

दूसरी तरफ, एक बार फिर उस समय तनाव पैदा हो गया, जब डोटासरा ने पायलट गुट के एक विधायक का यह हवाला देकर परिचय कराया, यह मानेसर गया था। राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को मामले को शांत करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment