राजस्थान में कांग्रेस की विधायक और ओलंपियन कृष्णा पूनिया ने गुरुवार को यहां गांधी सर्किल पर धरने पर बैठने से पहले, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जयपुर में मार्च निकाला।
दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने मांग की है कि बृजभूषण को यौन उत्पीड़न समेत अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
कृष्णा ने आरोप लगाया कि इस मामले का जानबूझकर राजनीतिकरण किया जा रहा है। कोई बेटी ऐसे ही इतना बड़ा आरोप नहीं लगा सकती। बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मोदी सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है।
कृष्णा पूनिया राजस्थान खेल परिषद की अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि ओलंपिक जैसे आयोजनों में पदक जीतने वाले पहलवान सड़कों पर रो रहे हैं और इसलिए न्याय की इस लड़ाई में राजस्थान का हर खिलाड़ी अंत तक उनके साथ खड़ा है।
पूनिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को भगत सिंह की विचारधारा का पालन करना होगा और अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी होगी। उन्होंने कहा, बृजभूषण सिंह को पॉक्सो एक्ट के तहत तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। देश की हर पार्टी को इन पहलवानों का समर्थन करना चाहिए।
कृष्णा अंतराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता हैं। उन्होंने दो बार ओलंपिक में भाग लिया है, उन्हें पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS