वर्जिनिटी पर भद्दा बयान देकर बुरे फंसे प्रोफेसर कनक सरकार, यूनिवर्सिटी ने नौकरी से किया सस्पेंड

लड़कियों की वर्जिनिटी पर आपत्तिजनक बयान देकर सुर्खियों में आए जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कनक सरकार पर अब यूनिवर्सिटी ने भी कड़ी कार्रवाई की है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
वर्जिनिटी पर भद्दा बयान देकर बुरे फंसे प्रोफेसर कनक सरकार, यूनिवर्सिटी ने नौकरी से किया सस्पेंड

कनक सरकार (फाइल फोटो)

लड़कियों की वर्जिनिटी पर आपत्तिजनक बयान देकर सुर्खियों में आए जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कनक सरकार पर अब यूनिवर्सिटी ने भी कड़ी कार्रवाई की है. कनक सरकार को तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटा दिया गया है. फिलहाल वो अब कॉलेज में किसी भी तरह की क्लास नहीं लेंगे. गौरतलब है कि लड़कियों की वर्जिनिटी पर भद्दी टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर कनक सरकार को इससे पहले महिला आयोग भी नोटिस भेजा है जिस पर अभी कोई जवाब नहीं आया है.

Advertisment

क्या कहा था कनक सरकार ने

कनक ने अपने फेसबुक पर किए पोस्ट में लिखा, ''कुंवारी दुल्हन- क्यों नहीं? कई लड़के बेवकूफ ही बने रहते हैं. वे एक कुंवारी लड़की को पत्नी के रूप में देखने को लेकर सतर्क नहीं होते हैं. कुंवारी लड़की एक सीलबंद बोतल या पैकेट की तरह होती है. क्या आप कोल्ड ड्रिंक की बोतल या बिस्कुट के पैकेट खरीदते समय टूटी सील खरीदने के लिए तैयार हैं?'

जादवपुर विश्वविद्यालय का कनक सरकार यहीं नहीं रुका. उसने आगे लिखा, 'आपकी पत्नी के साथ भी ऐसा ही है. एक लड़की जैविक रूप से जन्म के साथ तब तक सील रहती है जब तक इसे खोला न जाए. एक कुंवारी लड़की का अर्थ मूल्यों, संस्कृति और यौन स्वच्छता के साथ कई चीजें हैं. ज्यादातर लड़कों के लिए कुंवारी पत्नी एक परी की तरह होती है.'

बता दें कि विवाद होने के बाद कनक सरकार ने फेसबुक पर डाली गई पोस्ट को हटा दिया था. लेकिन कनक के पोस्ट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

jadavpur university kanak sarkar West Bengal kolkata
      
Advertisment