Advertisment

जबलपुर के हादसे के बाद उठे सवाल, हादसों से आखिर कब सबक लेंगे!

जबलपुर के हादसे के बाद उठे सवाल, हादसों से आखिर कब सबक लेंगे!

author-image
IANS
New Update
Jabalpur Firefighter

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में निजी अस्पताल के अग्निकांड में आठ लोगों की जान चली गई, यह कोई पहला हादसा नहीं है इससे पहले भी राज्य के कई इलाकों के अस्पतालों में अग्निकांड हुए और लोगों की जानें गई हैं। सवाल उठ रहा है कि आखिर कब सबक लेंगे या फिर हादसों के बाद सिर्फ जांच और दोषियों की सजा की घोषणा पर आकर ठहर जाएंगे।

जबलपुर में सोमवार का दिन कई परिवारों के लिए बुरी खबर लेकर आया, न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मरीज आए तो इलाज के लिए थे, मगर उनकी जान पर ही बन आई। यहां लगी आग में कुल आठ लोगों की जान गई, जिसमें मरीज उनके अटेंडर और अस्पताल के कर्मचारी शामिल हैं।

इस हादसे के बाद कई खामियां सामने आ रहे हैं और आग पर काबू पाने वाले इंतजाम दुरुस्त न होने की बात कही जा रही है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अस्पताल संचालन के लिए जो जरूरी मंजूरियां होती है वह सिर्फ कागज पर दे दी गई या मौका मुआयना करने के बाद दी गई। वैसे स्वास्थ्य विभाग ने जांच का ऐलान कर दिया है और एक माह बाद इसकी रिपोर्ट भी आ जाएगी। इसके साथ ही अस्पताल संचालकों पर मामला दर्ज हुआ है।

राज्य के किसी अस्पताल में आग लगने का यह पहला हादसा नहीं है, इससे पहले जबलपुर की ही अखरी क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में अप्रैल 2021 में आग लगी थी और पांच लोगों की जान चली गई थी। इसी तरह चिकित्सा महाविद्यालय में आग में एक नवजात शिशु की जान चली गई थी। राजधानी भोपाल के सरकारी अस्पताल में आग लगने से चार नवजात शिशुओं की जान गई थी।ग्वालियर के जयरोग्य अस्पताल के कोविड वार्ड में भी आग लगी थी और कई लोग झुलसे थे। इसके अलावा भी कई हादसे हुए हैं और हर बार एक ही बात कही जाती है कि अस्पतालों में सुरक्षा के इंतजाम बेहतर किए जाएंगे, देाषियों को बख्शा नहीं जाएगा, मामला दर्ज होगा, गिरफ्तारी होगी और प्रशासनिक अमला इन का जायजा लेगा, मगर हालात नहीं सुधर रहे हैं।

हर बार हादसा होता है और सरकार की ओर से जांच का ऐलान किया जाता है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बातें कही जाती हैं, मगर फिर हादसा हो जाता है और वही दोहराया जाता है जो पहले कहा गया। यही कारण है कि जबलपुर हादसे के बाद सवाल उठ रहे हैं क्या हादसों से कोई सबक लिया जाएगा या फिर जांच, मुआवजे के अलावा दंड दिए जाने के बयानों तक बात सिमट कर रह जाएगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment