पूर्व आईपीएस के अन्नामलई को बीजेपी ने बनाया तमिलनाडु का प्रदेश अध्यक्ष

पूर्व आईपीएस के अन्नामलई को बीजेपी ने बनाया तमिलनाडु का प्रदेश अध्यक्ष

पूर्व आईपीएस के अन्नामलई को बीजेपी ने बनाया तमिलनाडु का प्रदेश अध्यक्ष

author-image
IANS
New Update
J P

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में उतरे युवा चेहरे के अन्नामलई को तमिलनाडु का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। एल मुरुगन के मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद खाली हुए प्रदेश अध्यक्ष पद पर अन्नामलई की तैनाती हुई है।

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व आईपीएस अफसर के अन्नामलई को तमिलनाडु प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया है। आईपीएस की नौकरी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले युवा चेहरे के अन्नामलई को पार्टी ने पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में अरवकुरुच्चि से चुनाव मैदान में उतारा था, हालांकि वह हार गए थे। अन्नामलई को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने राज्य के युवाओं को संदेश देने की कोशिश की है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment