/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/09/95-pulwama.jpg)
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। खबरों के मुताबिक सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है वहीं एक नागरिक की मौत भी हो गई है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे। पुलिस के मुताबिक नागिरक की पहचान आमिर वानी के रूप में की गई है। इसकी गर्दन पर गोली लगी थी। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नागरिक को प्रदर्शनों के दौरान गोली लगी या फिर मुठभेड़ के दौरान गोली उसे जा लगी।
मारे गए पहले आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के जहांगीर अहमद गनी के तौर पर हुई है। वहीं, दूसरे आतंकी का नाम मोहम्मद शाफी है। जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं जिसके बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिसके बाद आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
#WATCH: Encounter underway in Pulwama (J&K)'s Padgampora, gunshots heard. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/p0jM01fS4O
— ANI (@ANI_news) March 9, 2017
आतंकियों के गोलीबारी का जवाब देने के लिए जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। जिसके बाद दोनों तरफ से रुक रुक कर गोलीबारी जारी है। सुरक्षाबलों ने पडगामपुरा गांव में आतंकवादियों की सूचना मिलने के बाद जैसे ही गांव को चारों ओर से घेरा, गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ की खबर के बाद बनिहाल-बारामूला रेल सेवा को दिनभर के लिए रोक दिया गया क्योंकि इसका रेलवे ट्रैक पडगामपुरा गांव के पास से होकर गुजरता है।
Terrorist killed in Pulwama encounter has been identified as LeT's Jahangir Ahamd Ganaie, operation underway: CRPF
— ANI (@ANI_news) March 9, 2017
J&K: Gunshots heard in Pulwama's Padgampora as army & Special Op Group of Awantipora cordon off area, presence of 2-3 terrorists suspected pic.twitter.com/DJxtqBpGXp
— ANI (@ANI_news) March 9, 2017
Jammu and Kashmir: Security forces suspect presence of 2-3 terrorists in Pulwama's Padgampora, gunshots heard. (Visuals deferred) pic.twitter.com/OmIkRRQihw
— ANI (@ANI_news) March 9, 2017
(IANS इनपुट के साथ)
इसे भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर शहीद, तीन आतंकी ढेर
Source : News Nation Bureau