/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/28/60-Encounter-underway-between-Security-forces-and-terrorists-in-Chadoora-in-Budgam.jpg)
जम्मू-कश्मीर के चदूरा इलाके के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। ताजा सूचना के अनुसार एक नागरिक की मौत हो गई है।
सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करने के लिए इलाके को घेर लिया है। जैसे ही आतंकियों को इस बात की खबर मिली तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला लिया है। रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। बताया जा रहा है कि आतंकी एक घर में छुपे हुए हैं।
#WATCH J&K: Encounter underway between Security forces and terrorists in Chadoora in Budgam (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/QrDaBoPh3J
— ANI (@ANI_news) March 28, 2017
वहीं सोमवार को कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने 2 पुलिसकर्मियों के घर पर हमला कर दिया था। सोमवार शाम शोपियां के दियारू गांव में आतंकियों ने एएसआई दिलबार अहमद और रियाज अहमद के घर पर हमला करते हुए वहां तोड़फोड़ की थी और भाग गए थे।
इसे भी पढ़ेंः आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर
Source : News Nation Bureau