जाने कौन हैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका, पढ़ें इनसे जुड़ी 10 खास बातें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप मंगलवार सुबह करीब 3 बजे भारत पहुंची है। वह पहली बार दक्षिण एशिया में हो रहे वैश्विक इंटरप्रेन्योरशिप शिखर सम्मेलन (GES) में शिरकत करने के लिए हैदराबाद पहुंच गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप मंगलवार सुबह करीब 3 बजे भारत पहुंची है। वह पहली बार दक्षिण एशिया में हो रहे वैश्विक इंटरप्रेन्योरशिप शिखर सम्मेलन (GES) में शिरकत करने के लिए हैदराबाद पहुंच गई है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जाने कौन हैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका, पढ़ें इनसे जुड़ी 10 खास बातें

इवांका ट्रंप ( फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रम्प मंगलवार से हैदराबाद में शुरू हो रहे तीन दिन के वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (GES) में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गई हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके इवांका के भारत आने की जानकारी दी, यहां शिखर सम्मेलन में हिस्‍सा लेंगे।

आइए जानते हैं, आखिर कौन हैं इवांका ट्रंप और उनसे जुड़ी मुख्य बातें-

Advertisment
  • इवांका ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के व्हॉर्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से ग्रेजुएट किया है।
  • इवांका 36 साल की हैं और वो अपने पिता का बिजनेस संभालती हैं।
  • वर्तमान में इवांका, डोनाल्ड ट्रंप की सीनियर एडवाइजर हैं। वो ट्रंप ऑर्गनाइजेशन में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं और ट्रंप होटल्स की को-फाउंडर भी हैं।
  • इवांका ने 2009 में जरेद कुशनर से शादी की। उनकी एक बेटी और दो बेटे हैं।

यह भी पढ़ें: भारत पहुंची इवांका ट्रंप, GES में लेंगी हिस्सा, स्वागत के लिए तैयार हैदराबाद

  • इवांका ट्रंप ज्वेलरी कलेक्शन, फैशन स्टोर चलाती हैं। इस स्टोर में जूते, हैंडबैग्स, ज्वेलरी, फ्रेगरेंस जैसे प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं।
  • इवांका लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण की वकील के अलावा अमेरिकी टेलिवीजन की सेलिब्रेटी, फैशन डिजाइनर, लेखक और व्यवसायी भी हैं।
  • इवांका अपने पिता के टीवी शो 'अपरेंटिस' में बोर्डरूम जज की भूमिका भी निभाती हैं।
  • भारत और अमेरिका की संयुक्त मेज़बानी में ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट का आयोजन किया जा रहा है। इवांका ट्रंप इस सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगी।
  • इवांका के हैदराबाद दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई है। इवांका की सुरक्षा में करीब 2500 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। 150 देशों के प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए हैदराबाद पुलिस ने 10 हजार जवान तैनात किए हैं।

यह भी पढ़ें: 26/11 और उरी हमले की जवाबी कार्रवाई बताती है कांग्रेस और बीजेपी सरकार का फर्क: पीएम मोदी

Source : News Nation Bureau

GES2017 india Ivanka Trump PM Narendra Modi
Advertisment