/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/15/62-modi.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप के आगामी भारत दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग से लोगों को सहायता मिलेगी, खासकर प्रतिभावान और नए उद्यमियों को फायदा पहुंचेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इवांका ट्रंप के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि हम आपके स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।
नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हम आपका (इवांका ट्रंप) स्वागत करने को लेकर उत्सुक हैं। भारत और अमेरिका के नजदीकी आर्थिक सहयोग हमारे लोगों, खास प्रतिभावान और नए उद्यमियों को फायदा पहुंचेगा।'
We look forward to welcoming you @IvankaTrump. Closer economic cooperation between India and USA helps our people, particularly our talented and innovative entrepreneurs. https://t.co/DaLrExsRMJ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2017
इससे पहले इवांका ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा था, 'मैं दो सप्ताह के बाद भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जीईएस2017 कार्यक्रम में कई उल्लेखनीय उद्यमियों से मिलने के लिए उत्साहित हूं।'
This week, Global Entrepreneurship Week, spotlights the incredible contributions of innovators across the globe. I am excited to join many of these remarkable entrepreneurs with Prime Minister @narendramodi in India for #GES2017 in just two weeks!https://t.co/pcJfsPwTqv
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) November 14, 2017
गौरतलब है कि इवांका ट्रंप 28 से 30 नवंबर के बीच हैदराबाद में होने वाली वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस2017) के पूरे सत्र में भाग लेने वाली है। इवांका ट्रंप अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप सरकार में सलाहकार भी हैं।
और पढ़ें: भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के रणनीतिक मंच पर आने की फ्रांस ने जताई इच्छा
Source : News Nation Bureau