Advertisment

ब्रिटेन में मध्यावधि चुनाव का दांव थेरेसा मे पर पड़ा भारी, कंजर्वेटिव पार्टी बहुमत से रह गई दूर

थेरेसा मे ने मध्यावधि चुनाव कराने का फैसला लिया था। थेरेसा का यह दांव उनपर ही उलटा पड़ गया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
ब्रिटेन में मध्यावधि चुनाव का दांव थेरेसा मे पर पड़ा भारी, कंजर्वेटिव पार्टी बहुमत से रह गई दूर

ब्रिटेन में मध्यावधि चुनाव का दांव थेरेसा मे पर पड़ा भारी

Advertisment

ब्रिटेन में हुए मध्यावधि चुनाव संपन्न हो गए हैं। नतीजे त्रिशंकु रहे हैं। इससे पहले थेरेसा मे ने मध्यावधि चुनाव कराने का फैसला लिया था। थेरेसा का यह दांव उनपर ही उलटा पड़ गया। हालांकि साउथ-ईस्ट इंगलैंड से चुनाव लड़ रही थेरेजा मे ने 37,780 वोटों से जीत दर्ज की।

थेरेसा की पार्टी कंजर्वेटिव पार्टी बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई। हालांकि शुक्रवार को हुए मतगणना में कंजर्वेटिव पार्टी ब्रिटेन की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

अब तक आंकड़ो के अनुसार कंजर्वेटिव ने कुल 650 सदस्यीय संसद में 313 सीटें जीत ली हैं और लेबर को 260 पर जीत हासिल हुई है। वहीं, लिबरल डेमोक्रैटिस को 12, एसएनपी को 35 सीटें हासिल हुई हैं। किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत में आने के लिए 326 सीटों की जरूरत है।

इसे भी पढ़ेंः 1969 में जब इंदिरा ने किया था कांग्रेस के राषट्रपति उम्मीदवार का विरोध

इस चुनाव में कंजर्वेटिव और एसएनपी दोनों पार्टियों को सीटों का नुकसान झेलना पड़ा है। 2015 में हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव को 331, लेबर को 232, लिब डेम को 8 और एसएनपी ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

पार्टी को बहुमत न दिला पाने के कारण अब उनपर इस्तीफे का दबाव है। वहीं एक्जिट पोल में कंजर्वेटिव को 318 सीटें, लेबर को 267 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था।

इसे भी पढ़ेंः ब्रिटेन चुनाव में 56 भारतीय भी आजमा रहे अपनी किस्मत

आखिरी परिणाम आने से पहले थेरेसा ने कहा था कि ब्रिटेन को स्थिरता की जरूरत है। कॉर्बिन ने इससे पहले ट्विटर पर यह दावा किया था कि लेबर पार्टी ब्रिटेन की राजनीति का चेहरा बदल देगी।

विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कहा, 'राजनीति बदल गई है और यही लोग कह रहे हैं। मुझे नतीजों पर गर्व है और उम्मीद का मतदान हुआ है। प्रधानमंत्री ने चुनाव की घोषणा की कि क्योंकि वह जनादेश चाहती थीं, और जनादेश यह है कि वह हार गई हैं।'

इसे भी पढ़ेंः हर राज्य की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

theresa may britain election jeremy corbyn
Advertisment
Advertisment
Advertisment