अमित शाह पर कांग्रेस का पलटवार, कहा राम मंदिर पर 'मंथरा' की भूमिका निभा रही बीजेपी

आयोध्या विवाद को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अमित शाह पर पलटवार किया है।

आयोध्या विवाद को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अमित शाह पर पलटवार किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अमित शाह पर कांग्रेस का पलटवार, कहा राम मंदिर पर 'मंथरा' की भूमिका निभा रही बीजेपी

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (फोटो- ANI)

अयोध्या विवाद को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अमित शाह पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले को लेकर बीजेपी 'मंथरा' की भूमिका निभा रही है।

Advertisment

सुरजेवाला ने कहा, 'बीजेपी मंथरा की भूमिका निभा रही है। इस मामले पर कांग्रेस का रुख साफ है, अयोध्या विवाद को लेकर कांग्रेस का रुख वही है जो सुप्रीम कोर्ट का रुख है।'

कपिल सिब्बल को लेकर शाह के सवालों का जवाब देते हुए सुरजेवाला ने कहा, 'कपिल सिब्बल जिस मामले को लेकर कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं वह उनका निजी मामला है। इस मामले से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है।'

शाह के सवालों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'अरुण जेटली भोपाल गैस कांड के आरोपी की पैरवी कर रहे थे तो क्या इसका मतलब मान लिया जाए कि बीजेपी इसकी पैरवी कर रही है?'

इसे भी पढ़ेंः अमित शाह ने राम मंदिर को लेकर राहुल पर दागे थे सवाल

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के मुस्लिम पक्ष के वकील के तौर पर दिए दलीलों पर सवाल उठाते हुए अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से राम मंदिर को लेकर सवाल पूछा था। शाह ने कहा था, 'राम मंदिर विवाद को लेकर राहुल गांधी अपना रुख साफ करें कि उनका इस मामले पर क्या विचार है।'

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा था, 'एक तरफ राहुल गांधी गुजरात में मंदिर घूम रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कपिल सिब्बल राम जन्म भूमि मुद्दे को सुलझाने में देर करने की मांग कर रहे हैं।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

congress Arun Jaitley BJP Kapil Sibal Bhopal gas tragedy
Advertisment