नितिन गडकरी (एएनआई)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार दिन को परिवहन क्षेत्र के इतिहास में क्रांति का दिन बताया है।
पीएम मोदी मंगलवार को पहली बार सी-प्लेन में यात्रा करते हुए साबरमती नदी से धरोई बांध पहुंचे थे। जिसके बाद नितिन गडकरी ने इस यात्रा को परिवहन क्षेत्र के लिए भविष्य में संभावनाओं से भरा हुआ बताया।
परिवहन मंत्री ने कहा, 'पीएम मोदी ने आज सी-प्लेन में यात्रा की, ये अपने आप में ऐतिहासिक है। ये परिवहन क्षेत्र में नई क्रांति लाएगा, क्योंकि इसमें भरपूर संभावना है।'
गडकरी ने कहा, 'नियम-क़ानून के मुताबिक़ पीएम यातायात के लिए किसी भी सुविधा का प्रयोग कर सकते हैं। इसका गुजरात चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। यदि राहुल गांधी भी ऐसा करना चाहें तो कर सकते हैं। इसमें कोई राजनीति नहीं है।'
As per rules and regulations, PM can use any transport facility(#seaplane), it has nothing to do with #GujaratElection2017 .If Rahul Gandhi wants he can also use it,no politics in it: Nitin Gadkari,Union Minister pic.twitter.com/dREHLqZgdy
— ANI (@ANI) December 12, 2017
पीएम मोदी मंगलवार को गुजरात चुनाव के आख़िरी दिन के चुनाव प्रचार के लिए सी-प्लेन में सवार होकर साबरमती नदी से धरोई बांध पहुंचे थे।
राहुल गांधी का पीएम मोदी से 14वां सवाल, पूछा- दलितों को क्यों नहीं मिली सुरक्षा
बता दें कि गुजरात पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नामित अध्यक्ष राहुल गांधी के मंगलवार को अहमदाबाद में होने वाले रोड शो को सुरक्षा कारणों से मंजूरी नहीं दी थी।
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दोनों प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस ने दूसरे चरण के मतदान के प्रचार के आखिरी दिन रोड शो करने की योजना बनाई थी।
VIRAL PICS: मिस्टर एंड मिसेज कोहली में ये 10 बातें हैं कॉमन
Source : News Nation Bureau