ITBP ने नंदा देवी पर किया रेस्क्यू ऑपरेशन, 7 पर्वतारोहियों के शव मिले

करीब एक महीने पहले नंदा देवी पूर्व चोटी पर चढ़ाई के दौरान लापता हुए आठ पर्वतारोहियों में से सात के शव भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के एक दल ने रविवार को बर्फ से बाहर निकाल लिए.

करीब एक महीने पहले नंदा देवी पूर्व चोटी पर चढ़ाई के दौरान लापता हुए आठ पर्वतारोहियों में से सात के शव भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के एक दल ने रविवार को बर्फ से बाहर निकाल लिए.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
ITBP  ने नंदा देवी पर किया रेस्क्यू ऑपरेशन, 7 पर्वतारोहियों के शव मिले

(फोटो-ANI)

करीब एक महीने पहले नंदा देवी पूर्व चोटी पर चढ़ाई के दौरान लापता हुए आठ पर्वतारोहियों में से सात के शव भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के एक दल ने रविवार को बर्फ से बाहर निकाल लिए. आइटीबीपी के उपमहानिरीक्षक एपीडी निंबाडिया ने बताया कि दस सदस्यीय टीम ने बर्फ के अंदर दबे सात पर्वतारोहियों के शवों को निकाल लिया है. उन्होंने बताया कि आठवें पर्वतारोही के शव की तलाश की जा रही है. चोटी पर आरोहण के दौरान आठ सदस्यीय पर्वतारोही दल लापता हो गया था. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: ये कपल माउंट एवरेस्ट फतह करना चाहता था, लेकिन इस कीमत पर नहीं...

निंबाडिया ने बताया कि 17800 फीट की उंचाई पर स्थित पहाड़ी से शवों को निकालने के लिये अभियान एक सप्ताह पहले शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि 'डेयर डेविल' नाम के इस अभियान में भारतीय वायु सेना के हेलीकाप्टरों की भी मदद ली गयी है.

Source : PTI

ITBP Climbers Nanda Devi peak
      
Advertisment