लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

विदेशी नागरिक ने खुद को बताया कोरोना पॉजिटिव, लोगों ने बरसाए पत्थर

कोरोना वायरस (Corona Virus) से पूरे देश में हड़कंप है. लेकिन राजस्थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जब एक विदेशी शख्स ने खुद को कोरोना पॉजिटिव बताया तो लोगों ने उस पर पत्थर बरसा दिए.

कोरोना वायरस (Corona Virus) से पूरे देश में हड़कंप है. लेकिन राजस्थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जब एक विदेशी शख्स ने खुद को कोरोना पॉजिटिव बताया तो लोगों ने उस पर पत्थर बरसा दिए.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
corona

कोरोना वायरस पाजिटिव विदेशी नागरिक।( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Corona Virus) से पूरे देश में हड़कंप है. लेकिन राजस्थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जब एक विदेशी शख्स ने खुद को कोरोना पॉजिटिव बताया तो लोगों ने उस पर पत्थर बरसा दिए. गोपालपुरा मोड़ पर मुक्तानंद नगर में एक दुकान के पास बैठे विदेशी नागरिक ने खुद को कोरोना पॉजिटिव बताकर हड़कंप मचा दिया. तभी वहां दुकान पर किसी काम से आए एमएनआइटी कर्मचारी ने हिम्मत दिखाई और उससे बातचीत कर उसे एम्बुलेंस से अस्पताल के लिए रवाना किया. मामला शुक्रवार रात का है.

Advertisment

एमएनआइटी में कार्यरत कर्मचारी नंदलाल कुमावत ने बताया कि वह शाम को सात बजे एनएनआइटी से घर जा रहा था. गोपालपुरा मोड़ पर कुछ खाने को रुके. तभी एक आदमी आया और बोला कि आपको अंग्रेजी आती है क्या, कोई विदेशी नागरिक दुकान के पास बैठा है.

नंदलाल ने विदेशी नागरिक से बातचीत की तो उसने बताया कि वह इटली का है और कोरोना पॉजिटिव है. इतना सुनते ही आस-पास के लोग भागने लगे. लोगों की भीड़ को देखकर वह भी गलियों में भाग गया. गलियों में लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. नंदलाल ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया.

काफी ढूंढने के बाद वह विदेशी नागरिक मिल गया. उसने बताया कि वह इटली से आया है. कोई भी होटल उसे कमरा नहीं दे रहा है. वह विदेशी काफी डरा सहमा दिख रहा था. सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची. इसके बाद भी पुलिस और एम्बुलेंसकर्मी उसे हाथ लगाने से डर रहे थे. चूंकि नंदलाल ने मास्क लगा रखा था, तो उसने हिम्मत दिखाई और उसने विदेशी नागरिक को अस्पताल जाने के लिए राजी किया. बाद में एंबुलेंस उसे अस्पताल ले गई.

Source : News Nation Bureau

Rajasthan News corona-virus Jaipur News
      
Advertisment